TRENDING TAGS :
चौक से निकला आरएसएस स्वयंसेवकों का पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ पश्चिम भाग के कार्यकर्ताओं ने रविवार को चौक इलाके में पथ संचलन निकाला। पथ संचलन चौक नारायण शाखा (लोहिया पार्क) से शुरू होकर चौक चौराहे से मेडिकल कॉलेज, कन्वेंशन सेंटर, रूमी गेट से घंटाघर चौराहा, कोनेश्वर चौराहे से खुनखुन जी रोड होते हुए लोहिया पार्क चौक पर संपन्न हुआ।
लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ पश्चिम भाग के कार्यकर्ताओं ने रविवार को चौक इलाके में पथ संचलन निकाला। पथ संचलन चौक नारायण शाखा (लोहिया पार्क) से शुरू होकर चौक चौराहे से मेडिकल कॉलेज, कन्वेंशन सेंटर, रूमी गेट से घंटाघर चौराहा, कोनेश्वर चौराहे से खुनखुन जी रोड होते हुए लोहिया पार्क चौक पर संपन्न हुआ।
लखनऊ के विभाग प्रचारक अजय नारायण ने कहा कि रविवार को लखनऊ तीन स्थानों पर पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन के माध्यम से स्वयंसेवक अपनी शक्ति का प्रकटीकरण समाज के सामने करते हैं। हिन्दू समाज में संगठन के भाव को मजूबत करने के लिए एवं समाज में उत्पन्न हो रहे भय व आतंक के माहौल से सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए संचलन निकाला जाता है।
आरएसएस लखनऊ पश्चिम भाग के संघचालक हरि कुमार, भाग सह संघचालक डॉ. गुरुमिलन, भाग कार्यवाह महेंद्र, सह-भाग कार्यवाह अनुज, विभाग सायं कार्यवाह कुलदीप, भाग प्रचारक बालभाष्कर और प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।