TRENDING TAGS :
UP में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत हुए फर्जी आवेदन, फैली दो लाख रुपए मिलने की अफवाह
हरदोई: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर दो लाख रुपए मिलने की अफवाह पर आजकल यूपी के कई जिलो में हडकंप मचा हुआ है। डाकघरों में सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। इस मामले की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लाख रुपए के लिए आवेदान किए जा रहे फॉर्म की जांच की, जो फर्जी निकले।
इसके बाद पुलिस ने फॉर्म भर रही महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन महिलाओं ने उनकी बात नहीं मानी जिसके चलते पुलिस को महिलाओं को हाटें में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हरदोई के मुख्य डाकघर में आज गुरुवार (6 अप्रैल) को महिलाओं और लड़कियों की भीड़ देख अधिकारी हैरत में पड़ गए। सभी महिलाओं के हाथ में लिफाफे थे तो चहरे पर पैसा मिलने की मुस्कान।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...
दरअसल यहां एक अफवाह फैली थी की प्रधानमंत्री की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना के तहत भारत सरकार के बाल विकास एवं महिला कल्याण मंत्रलाय द्वारा दो लाख रुपए दिए जा रहे है। जिसका फॉर्म सड़कों के किनारे फुटपाथ पर बिक रहा था। जिसे भरकर डाक घर में जमा करने की बात कही गई।
क्या है मामला ?
इसी के चलते सुबह से ही महिलाएं और लड़कियां फॉर्म को भरकर डाकघर में जमा करने पहुंच गई,लेकिन इस बात की जानकारी डाकविभाग को नहीं थी। फर्जी अफवाह के बाद पोस्ट ऑफिस में जब अफरातफरी मची तो प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरा मामला जानकार हैरान रह गए।
-फॉर्म के फर्जी होने की पुष्टि पर अधिकारीयों ने महिलाओं को इसकी जानकारी दी और ऐसी कोई योजना ना होने की बात कही।
-महिलाओं ने अधिकारिओं की बात पर भरोसा नहीं किया और फॉर्म को जमा करने की जिद पर अड़ गई।
-अधिकारीयों ने इन महिलाओं की मनमानी को देख इसकी सूचना पुलिस को दी।
-मौके पर पहुंची पुलिस ने डाकघर से महिलाओं को समझा बुझाकर कर मामले को शांत करा दिया।
जय दीप सिंह जिला प्रोवेशन अधिकारी हरदोई के मुताबिक
-यहं पर बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत फर्जी आवेदन किए गए थे। जिसकी खुलेआम रजिस्ट्री कराई जा रही थी।
-इसकी सुचना जिलाधिकारी को दे दी गई है।
-इसके साथ ही उप डाकघरों को भी सूचित कर दिया गया है की इस तरह कोई भी योजना वर्तमान समय में नहीं है।
आपको बता दें की यूपी में इससे पहले भी कई अफवाएं जन्म ले चुकी है, इनमे से एक नमक के महंगा होने की भी थी। जिसके चलते रातों- रात कई बोरी नमक बिक गया था। लेकिन बाद में यह खबर भी झूटी निकली थी।