TRENDING TAGS :
पकड़ा गया साबिर का फरार साथी, तीन दिन पहले मुठभेड़ के दौरान हुआ था रफू-चक्कर
उत्तर प्रदेश के शामली में तीन दिन पहले हुए मुठभेड़ में ढेर हुए इनामी बदमाश साबिर का फरार साथी इन्तेजार पुलिस के हाथों लग गया है। जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के मंसुरा रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पैरो में गोली लगने से इन्तेजार नाम
शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में तीन दिन पहले हुए मुठभेड़ में ढेर हुए इनामी बदमाश साबिर का फरार साथी इन्तेजार पुलिस के हाथों लग गया है। जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के मंसुरा रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पैरो में गोली लगने से इन्तेजार नाम का बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि उसका साथी अकबर पुलिस पर फायरिंग करता हुआ मौके से फरार हो गया। घायल इन्तेजार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
2 जनवरी को एनकाउंटर के दौरान फरार हुआ था इन्तेजार
- बता दें कि इन्तेजार शामली के डॉन साबिका का साथी था। साबिर 2 जनवरी को एनकाउंटर के दौरान ढेर हो गया था। वहीं इन्तेजार फरार हो गया था।
- इन्तेजार का साथी अकबर मौके से है। पुलिस अकबर को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।
घायल बदमाश इन्तेजार का कहना है कि मंसूरा रोड पर पुलिस मुठभेड़ में उसके पैर पर गोली लग गई थी। वहीं उसका साथी अकबर फायरिंग करते हुए फरार होने में कामयाब रहा।