TRENDING TAGS :
उत्तर प्रदेश : अब यहां अस्पताल भी भगवा रंग में नजर आने लगा
सीएमएस ज्योत्सना पंत ने जिला अस्पताल में हो रहे भगवाकरण के पीछे शासन का निर्देश बताया है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य यूपीएसएसपी के गाइडलाइन द्वारा किया जा रहा है। पुताई और रंग के लिए शासन से निर्देश है।
मुरादाबाद : यूपी के मुरादाबाद जनपद का संयुक्त जिला अस्पताल भगवा रंग में रंग दिया गया है। शासन के निर्देश पर इसे भगवा रूप दिया गया है।
ये भी देखें :कार्य बहिष्कार ने करें PGI के कर्मचारी: प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा
सीएमएस ज्योत्सना पंत ने जिला अस्पताल में हो रहे भगवाकरण के पीछे शासन का निर्देश बताया है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य यूपीएसएसपी के गाइडलाइन द्वारा किया जा रहा है। पुताई और रंग के लिए शासन से निर्देश है।
ये भी देखें :शाहजहांपुर के क्राकरी गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ ख़ाक
ज्योत्सना ने बताया ठेकेदार भी लखनऊ से भेजे गए हैं और इसका ठेका भी वहीं हुआ है। सभी निर्देश सीधे तौर पर ठेकेदार को दिए गए हैं।
Next Story