×

MLC चुनाव नतीजे: सपा का लहराया परचम, बीजेपी का नहीं खुला खाता

Admin
Published on: 6 March 2016 5:42 AM GMT
MLC चुनाव नतीजे: सपा का लहराया परचम, बीजेपी का नहीं खुला खाता
X

लखनऊ: एमएलसी के 28 सीटों पर हुए चुनाव में सपा ने परचम लहराया है। पार्टी ने 28 सीटों में से 23 पर कब्जा जमाया है। वहीं, एक सीट कांग्रेस, दो बीएसपी और दो निर्दलीय के खाते में गई है, लेकिन बीजेपी का इस चुनाव में खाता भी नहीं खुला। इसके पहले सपा के 8 MLC प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके हैं।

-वाराणसी से एमएलसी चुनाव माफिया डॉन बृजेश सिंह ने दर्ज की जीत, सपा प्रत्याशी मीना सिंह को हराया

-रायबरेली से कांग्रेस के दिनेश प्रताप सिंह ने जीता एमएलसी चुनाव

-सुल्तानपुर से सपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह चौथी बार एमएलसी बने, शैलेंद्र ने बीजेपी प्रत्याशी केसी त्रिपाठी को 720 मतों से हराया

-देवरिया से सपा के MLC प्रत्याशी रामअवध यादव जीते, राम अवध ने बसपा के अजीत शाही को 1381 वोटों से हराया

-फैज़ाबाद से सपा के एमएलसी प्रत्याशी हीरालाल यादव जीते, बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पांडेय को हराया

-बस्ती में सपा प्रत्याशी संतोष यादव जीते, बीजेपी प्रत्याशी गिल्लम चौधरी को हराया

-झांसी से सपा प्रत्याशी रमा निरंजन जीतीं, सपा प्रत्याशी रमा निरंजन को 2800 वोट मिले, बीजेपी प्रत्याशी को महज 171 वोट मिले

-सुल्तानपुर एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह जीते, भाजपा प्रत्याशी केसी त्रिपाठी को 1841 वोटों हराया

-बदायूं एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी बनवारी सिंह यादव जीते, BJP प्रत्याशी जितेंद्र यादव को हराया, बनवारी सिंह 1723 वोटों से जीते

-बरेली में सपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी जीते, बीजेपी प्रत्याशी पीपी पटेल को हराया, घनश्याम लोधी 1323 वोटों से दर्ज की जीत

-लखीमपुर एमएलसी चुनाव में सपा के शशांक यादव जीते, शशांक ने बीजेपी के इतेंद्र वर्मा को हराया, एक तरफा मुकाबले में शशांक यादव ने जीते

-मुरादाबाद से सपा के एमएलसी प्रत्याशी परवेज अली जीते, भाजपा की आशा सिंह को हराया,परवेज 4434 वोटो से जीते चुनाव, मंत्री इकबाल महमूद के बेटे हैं परवेज अली

-गाजीपुर एमएलसी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल जीते, सपा प्रत्याशी सानंद सिंह को हराया, 65 वोटों से जीते विशाल सिंह चंचल

-शाहजहांपुर से सपा के अमित यादव उर्फ रिंकू 2207 वोटों से जीते, बीजेपी के जेपीएस राठौर को 2207 वोटों से हराया

-बहराइच से सपा के एमएलसी प्रत्याशी अभिलाष खां 705 वोटों से जीते, 705 वोटों से भाजपा के त्रिपुरारी मणि त्रिपाठी को हराया

-गोरखपुर से एमएलसी प्रत्याशी सीपी चंद्र जीते, सपा से निष्कासित जय प्रकाश यादव को हराया,1589 वोट पाकर सीपी चंद्र जीते,गोरखपुर-महराजगंज सीटसे जीते सीपी चंद्र

-फतेहपुर से सपा प्रत्याशी दिलीप सिंह उर्फ पप्पू यादव जीते, बीएसपी प्रत्याशी अशोक कटियार को 1787 वोटों से हराया

-बुलंदशहर से सपा के नरेंद्र भाटी जीते, भाजपा के संजय शर्मा को 1018 हराया

-फर्रुखाबाद से सपा के पुष्पराज जैन 3000 हज़ार वोटों से आगे, भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी से पुष्पराज जैन आगे

-जौनपुर से बसपा प्रत्याशी ब्रजेश कुमार सिंह 765 वोटों से विजयी, सपा प्रत्याशी लल्लन यादव को हराया

-फर्रूखाबाद-इटावा सीट से सपा प्रत्याशी की जीत,सपा के पुष्पराज जैन को 3515 वोट मिले

-इलाहाबाद-कौशाम्बी से सपा के वासुदेव यादव जीते, बीजेपी के प्रत्याशी रईस शुक्ला को 257 वोटों से हराया

-सहारनपुर से बसपा प्रत्याशी महमूद अली 1367 वोटों से विजयी, भाजपा के प्रत्याशी सूरत सिंह वर्मा को हराया

-आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी राकेश यादव चुनाव जीते, बीजेपी के प्रत्याशी राजेश सिंह को हराया

Admin

Admin

Next Story