TRENDING TAGS :
इस देश में 80 लाख कमाने वाला भी है गरीब, USA के अन्य शहरों से 270 गुना महंगा है यहां फ्लैैैट
लखनऊ: भारत में किसे गरीब माना जाये और किसे नहीं, ये हमेशा से बहस का एक मुददा रहा है। इस पर पहले भी काफी लम्बी चौड़ी बहस हो चुकी है। 2011 में योजना आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर करते हुए कहा था कि जो व्यक्ति शहरों में हर महीने 965 रुपये और गांवों में 781 रुपये खर्च करता है तो वह गरीब नहीं माना जाएगा। यानी रोजाना 32 रुपये कमाने वाला व्यक्ति गरीब नहीं माना जाएगा।
newstrack.com आज आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहा है। जहां पर अगर आप 80 लाख रुपये महीना भी कमाते है तो आपको गरीब माना जाएगा।
ये है पूरा मामला
ब्रुकिंग इंस्टीटयूट की वेबसाईट द हैमिल्टन प्रोजेक्ट ने हाल ही में एक सर्वे किया है। रिपोर्ट के मुताबिक़ सैन फ्रैंसिस्को में अगर आप 80 लाख रुपए या इससे कम कमा रहे हैं तो स्थानीय सरकार की नजर में आप गरीब हैं। अमेरीका की आवासीय और शहरी विकास विभाग की रिपोर्ट में बताया कि सैन फ्रांसिस्को, सैन माटियो और उसके आस-पास रहने वाला 4 सदस्यों का परिवार अगर 80 लाख रुपए कमाता है तो वो 'कम वेतन' पाने वाला परिवार माना जाएगा। अगर परिवार की इनकम 50 लाख रुपए है तो वह अति गरीब की श्रेणी में माना जाएगा।
2 कमरे के घर का किराया अमेरिका से 270 गुना ज्यादा
सैन फ्रांसिस्को रहने के लिहाज से सस्ता बिल्कुल नहीं हैं। रिपोर्ट कहती है कि यहां 2 बीएचके अपार्टमेंट का किराया 2 लाख रुपए महीने या इससे ज्यादा भी हो सकता है। 2008 में यह करीब 1 लाख रुपए था। अमेरिका के अन्य शहरों के मुकाबले यह किराया करीब 270 गुना ज्यादा है। यही कारण है कि स्थानीय सरकार ने 80 लाख रुपए तक की इनकम वाले परिवारों को 'कम आय' वालों की श्रेणी में रखा है। इस शहर में 4 सदस्यों वाले परिवार की औसत कमाई करीब 81 लाख रुपए है।
8 साल में 26 फीसदी बढ़ी इनकम
सैन फ्रांसिस्को में कुछ सालों के दौरान लोगों की इनकम में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। अमेरिकी डाटा के मुताबिक, सिर्फ पिछले 8साल के दौरान यहां के कामकाजी आयुवर्ग की औसत इनकम में 26 फीसदी इजाफा देखने को मिला है। यही कारण है कि अमेरिका के अन्य शहरों के मुकाबले यहां लोगों की औसत आय करीब 45 फीसदी ज्यादा हो चुकी है। आय बढ़ने का सबसे बड़ा कारण आईटी इंडस्ट्री में आई तेजी है। हालांकि यहां सबसे ज्यादा पैसा कमाने के मामले में पहले नंबर पर डॉक्टर आते हैं। इसके बाद सरकारी कर्मचारियों और फिर सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स का नंबर आता है।
भारत में अगर 80 लाख रूपये कमाते हैं तो क्या होगा?
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में भले ही 80 लाख रुपये की आमदनी ऊंट के जीरा की तरह हो, लेकिन भारत में आप अगर 80 लाख रुपए कमाते हैं तो आप टैक्स स्लैब के सबसे हाइयर इनकम ग्रुप में गिने जाएंगे। आपको 30 फीसदी सालाना के हिसाब से अपनी इनकम पर टैक्स देना होगा। 80 लाख रुपए में आप देश के किसी भी सामान्य इलाके में लग्जरी फ्लैट खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप ऑडी, जैगुआर,मर्सिडीज जैसी कंपनियों को लग्जरी कारें भी खरीद सकते हैं।