×

अचानक भरभराकर प्राथमिक विद्यालय की गिरी छत, बच्चों में मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के कस्बा बहादुरगढ़ में प्राथमिक विद्यालय 1 की अचानक छत गिरने से भगदड़ मच गई। यह जर्जर छत उस समय गिरी जब बच्चे विद्यालय की दूसरी तरफ पढ़ाई कर रहे थे। गनीमत यह रही कि जिस वक्त छत गिरी उस स्कूल की क्लास में कोई बच्चा नहीं था।

Rishi
Published on: 30 Jan 2019 8:37 PM IST
अचानक भरभराकर प्राथमिक विद्यालय की गिरी छत, बच्चों में मची अफरा-तफरी
X

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के कस्बा बहादुरगढ़ में प्राथमिक विद्यालय 1 की अचानक छत गिरने से भगदड़ मच गई। यह जर्जर छत उस समय गिरी जब बच्चे विद्यालय की दूसरी तरफ पढ़ाई कर रहे थे। गनीमत यह रही कि जिस वक्त छत गिरी उस स्कूल की क्लास में कोई बच्चा नहीं था। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे ही छत गिरी तो भगदड़ मच ने लगी, जैसे ही छत गिरने की आवाज हुई तो आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर जाकर देखा तो चंद सेकंड में स्कूल की छत गिर चुकी थी।

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि जर्जर छत जब गिरी होगी तो कैसा मंजर होगा। गनीमत यह थी कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, कहीं ना कहीं इस घटना में जिला प्रशासन की लापरवाही जरूर नजर आ रही है। अगर स्कूल की छत जर्जर थी तो उसे समय के रहते क्यों सही नहीं कराया गया। फिलहाल बच्चों को छुट्टी करा कर उन्हें अपने अपने घर भेज दिया है। अध्यापक से जब बात की गई तो उनका कहना था कि जब बच्चे क्लास के पास पढ़ाई कर रहे थे तो वह अचानक कुछ आवाज सी हुई और देखते ही देखते एकदम गिर पड़ी। जिससे बच्चों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन किसी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story