TRENDING TAGS :
एक ही तहसील कैम्पस से 12 दिनों में घूसखोरी का दूसरा वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के खुर्द गांव निवासी वंशराज ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा था। तहसीलदार जयसिंहपुर ने अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया था, लेकिन लेखपाल मौके पर न जाकर शिकायतकर्ता को तहसील बुलाते रहे।
सुल्तानपुर: साल 2018 का दिसम्बर माह में जिले में रिश्वतखोरी का जो खेल आरम्भ हुआ वो साल ख़त्म होते-होते चला। सोमवार 31 दिसम्बर को जयसिंहपुर तहसील में राजस्व कर्मी का खुलेआम रिश्वत लेने का वीडियो एक बार फिर वायरल हुआ। ठीक 12 दिनों के अंदर दूसरा वीडियो वायरल होने से तहसील कैम्पस में हड़कंप मच गया है। हालांकि मामले में डीएम को लेटर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें— गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना व संचालन समेत इन फैसलों पर लगी कैबिनेट की मुहर
जयसिंहपुर तहसील का मामला
जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के खुर्द गांव निवासी वंशराज ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा था। तहसीलदार जयसिंहपुर ने अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया था, लेकिन लेखपाल मौके पर न जाकर शिकायतकर्ता को तहसील बुलाते रहे। आरोप है कि अतिक्रमण हटाने के वास्ते पांच हजार रुपये की डिमांड हुई। भुक्तभोगी ने मौके पर पास में मौजूद 800 रुपये दिया लेकिन पैसा देने का उसनें वीडियो बनवा लिया। अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। एसडीएम जयसिंहपुर ने मामले को संज्ञान में नहीं होना बताया है।
[playlist type="video" ids="303365"]
ये भी पढ़ें— अब याद आई कृषि और किसान, केंद्रीय मंत्री ने बताई मोदी सरकार की योजना
दिसम्बर में रिश्वत खोरी के ये केस आए सामने
- 19 दिसम्बर को इसी तहसील के राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) गिरीश मिश्र का रिश्वत लेते का वीडियो वायरल हुआ था। इनके द्वारा ली जानें वाली रिश्वत का खेल प्रार्थना पत्र के बीच में पैसे रखकर होता है, या फिर फरियादी सीधे जेब में रकम रखता है।
- 10 दिसम्बर को लम्भुआ तहसील के ब्लाक से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय निर्माण के नाम पर महिला सीक्रेटरी घूस लेते हुए चर्चा में आई थी।
ये भी पढ़ें— अब याद आई कृषि और किसान, केंद्रीय मंत्री ने बताई मोदी सरकार की योजना
- 30 नवम्बर को सुल्तानपुर तहसील में गणेश नाम के राजस्व कर्मी का घूस लेते वीडियो वायरल हो चुका है।
हर केस में अधिकारी वीडियो को देख जांच कर कार्यवाई की बात करते रहे और एक के बाद एक वीडियो भ्रष्ट्राचार पर सरकार द्वारा लगाम लगाए जानें के दावों की पोल खोलता रहा