TRENDING TAGS :
अमरनाथ हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, कांवड़ यात्रा के लिए बढ़ी सतर्कता
जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
लखनऊ: जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमले के बाद आधीरात के समय उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया गया और खुफिया नेटवर्क को पुख्ता करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (गृह) अरविंद कुमार और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुलखान सिंह को निजी तौर पर स्थिति पर नजर रखने और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए कहा गया।
एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "कांवड़ यात्रा के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है। कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा पहले ही कड़ी कर दी गई है।" पुलिस का कहना है कि जिन जिलों में बीते एक साल में सांप्रदायिक हिंसाएं हुई हैं, वहां हाई अलर्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें .... यूपी सरकार का पहला बजट आज, सदन में बोले सीएम- अमरनाथ यात्रियों पर हमला कायराना
राज्य विधानसभा और अन्य सरकारी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
�