TRENDING TAGS :
यहां बंदर की अंतिम विदाई देख हर कोई हो गया भावुक!
सुल्तानपुर: जहां एक तरफ अराजक तत्वों द्वारा बंदरों के साथ अमानवीयता का व्यवहार देखने को मिलता है। सोशल मीडिया में तरह –तरह के विडियो भी वायरल होते रहते है। वहीं दूसरी तरह यूपी के सुल्तानपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसके बारें में जानकार आप भावुक हो उठेंगे।
यहां करंट लगने से बंदर की हुई मौत की ख़बर पाकर मोहल्ले के युवक जमा हो गये। उन्होंने बंदर के शव का अंतिम संस्कार कराया। अब धार्मिक रीति रिवाज के हिसाब से आत्मा की शांति के लिए पूजा का आयोजन किया गया है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शहर के पुलिस लाइन करौंदिया मोहल्ले में लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गई। ये ख़बर जब मोहल्ले के नवयुवकों तक पहुंची तो दर्जनों की संख्या में युवक वहां जमा हो गए। घटना स्थल से बंदर के शव को उठाकर सभी मोहल्ले के एक मैदान में पहुंचे। यहां बारी-बारी से सभी नवयुवकों नें श्रमदान करते हुए बंदर को जमीन में गड्ढ़ा खोदकर उसके अंदर दफ्न किया।
18 को तेहरवीं का आयोजन
मौके पर मौजूद निराला नगर मोहल्ले के सभासद सुधीर तिवारी नें बताया कि मोहल्ले के दर्जनों लोग मौजूद थे। शाम को हिंदू रीति के अनुसार करौंदिया चौराहा पर सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया गया है। इसके अलावा इसी चौराहे पर 18 नवम्बर को तेरहवीं कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
ये भी पढ़ें... सुल्तानपुर : स्वराज आंदोलन के दौरान बापू को सुना था यहां के लोगों ने
ये भी पढ़ें...अमेरिकी वैज्ञानिक बनी सुल्तानपुर की बहू, ससुराल में ग्रामीण कर रहे इंतजार
ये भी पढ़ें...सुल्तानपुर: मातम में बदला शादी का मंडप, हर्ष फायरिंग में युवक की मौत