×

मोदी सरकार में मंत्री बनीं UP की कृष्णा राज,समर्थकों ने बांटी मिठाइयां

By
Published on: 5 July 2016 11:46 AM GMT
मोदी सरकार में मंत्री बनीं UP की कृष्णा राज,समर्थकों ने बांटी मिठाइयां
X

krishna-raj बीजेपी एमपी कृष्णा राज के मोदी सरकार में मंत्री बनने पर खुशी मनाते समर्थक

[nextpage title="NEXT" ]

शाहजहांपुर: पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कैबिनेट विस्तार में यूपी के शाहजहांपुर से एमपी कृष्णा राज को शामिल किए जाने के बाद उनके संसदीय क्षेत्र शाहजहांपुर में जश्न का माहौल है। मंगलवार सुबह से ही कृष्णा राज के आवास पर बड़ी तादाद में उनके समर्थक इकट्ठा होने लगे। समर्थकों को बस इंतजार था कि कृष्णा राज कब मंत्री पद की शपथ लेती हैं। जैसे ही कृष्णा राज ने मंत्री पद की शपथ ली उनके आवास के बाहर खड़े उनके समर्थक खुशी से नाच उठे और जमकर आतिशबाजी की। इसके साथ ही एक दूसरे को मिठाई बांटकर बधाई दी।

समर्थकों नें कहा

-एमपी कृष्णा राज की समर्थक नमिता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एमपी कृष्णा राज को मंत्री बनाकर भरोसा जताया है।

-उन्हें उम्मीद है कि कृष्णा राज पीएम नरेंद्र मोदी और जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी।

यह भी पढ़ें ... मोदी कैबिनेट का हुआ दूसरा विस्तार, 19 नए मंत्रियों ने ली शपथ

कौन हैं कृष्णा राज ?

-कृष्णा राज का जन्म 22 फरवरी 1967 को फैजाबाद मे हुआ था।

-कृष्णा राज ने पोस्ट ग्रेजुएट तक की पढ़ाई फैजाबाद से ही की है।

-कृष्णा राज यूपी के लखीमपुर खीरी के मोहम्दी विधानसभा की रहने वाली हैं।

-पिछले दस सालों से कृष्णा राज शाहजहांपुर चौक कोतवाली के रोशनगंज स्थित अपने आवास पर रहती हैं।

यह भी पढ़ें ... ये है मोदी कैबिनेट में UP का नया चेहरा, यहां से किया था जर्नलिज्म

कृष्णा राज का राजनीतिक इतिहास

-साल 1996 में लखीमपुर खीरी की मोहम्दी विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर कृष्णा राज ने चुनाव जीता।

-इसके बाद साल 2007 मे इसी विधानसभा कृष्णा राज ने बीजेपी के टिकट पर दोबारा चुनाव जीता।

-साल 2009 मे शाहजहांपुर लोकसभा सीट आरक्षित होने के कारण कृष्णा राज ने बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं।

-साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कृष्णा राज ने दोबारा चुनाव लड़ा।

-इस बार कृष्णा राज ने समाजवादी पार्टी के एमपी मिथलेश कुमार को हराकर चुनाव जीता।

-कृष्णा राज दलितों मे सबसे ज्यादा जाटव वोटों के बाद पासी वर्ग के वोटों पर मजबूत पकड़ रखती हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखें और फोटोज ...

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

BJP

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

krishna-raj-bjp

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

shahjahanpur-mp

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

BJP-MP

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

HAPPY-SHAHJAHANPUR

[/nextpage]

Next Story