×

यूपी में क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता उड़ा लिए लाखों के जेवर

Rishi
Published on: 19 Jun 2017 5:59 PM IST
यूपी में क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता उड़ा लिए लाखों के जेवर
X

शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर में दिन दहाड़े सर्राफा की दुकान से लाखों की लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। लुटेरों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए सोना चेक करने के नाम पर जेवर लूट लिए। बुजुर्ग मुनीम ने जब लूट का विरोध किया तो लुटेरों ने मुनीम के साथ मारपीट की और जेवर लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुचे सीओ सदर अखिलेश भदौरिया, इंस्पेक्टर रोजा समेत भारी पुलिस फोर्स ने जांच शुरू कर दी है। लूट की घटना को देखते हुए पुलिस हाईवे और बैंको की चेकिंग कर रही है।

घटना रौजा थाना क्षेत्र के बरतारा इलाके की है। यहां ओमप्रकाश गुप्ता की सर्राफे की दुकान है। ओमप्रकाश किसी काम से कहीं गए हुए थे। दुकान पर बुजुर्ग मुनीम घासीराम मौजूद थे। मुनीम ने बताया कि एक मोटरसाइकल से दो शख्स दुकान पर आए। दोनों ने खुद को बरेली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और सोना दिखाने को कहा।

मुनीम क्राइम ब्रांच का नाम सुनते ही घबरा गया और दुकान मे रखा जेवर काउंटर पर लाकर रख दिया। लुटेरे काफी समय तक जाँच का दिखावा करते रहे। तभी एक लुटेरे ने मुनीम से कहा की और जेवर दिखाओ तो मुनीम दुकान मे रखे और जेवर निकालने लगा। इतने मे मौका पाते ही दूसरे लुटेरे ने काउंटर पर रखे जेवर अपने बैग मे डाल लिए। मुनीम ने जब ये देखा तो उसने विरोध किया, इसपर उन्होंने मुनीम के साथ मारपीट की और धक्का देकर भाग निकले।

लूटे गए सोने की कीमत तीन लाख रुपये बताई गई है। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर आए सीओ सदर व इंस्पेक्टर रौजा ने मुनीम से घटना के बारे मे जानकारी ली और आसपास की बैकों और हाईवे पर चेकिंग अभियान शुरू किया। लेकिन कोई कामयाबी हाथ नही लगी। फिलहाल पुलिस जांच की बात कर रही है।

सीओ सदर अखिलेश भदौरिया का कहना है, कि सर्राफा की दुकान पर लूट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुचकर सर्राफा व्यापारी के मुनीम से पूछताछ मे पता चला है, कि लुटेरे खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहे थे। सोना चेक करने के नाम पर लूट बताई जा रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story