TRENDING TAGS :
शिव राष्ट्र सेना ने फूंका प्रशांत भूषण का पुतला, बोले- UP में आए तो होगा जूते-चप्पलों से स्वागत
योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में शिव राष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार (02 अप्रैल) को शास्त्री चौक पर मशहूर वकील और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता प्रशांत भूषण का विरोध कर पुतला फूंका।
गोरखपुर: योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में शिव राष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार (02 अप्रैल) को शास्त्री चौक पर मशहूर वकील और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता प्रशांत भूषण का विरोध कर पुतला फूंका।
शिव राष्ट्र सेना के प्रदेश संयोजक रितेश आल्हा ने कहा कि प्रशांत भूषण ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण पर अशोभनीय टिप्पणी की है। हम प्रशांत भूषण को चेतवानी देते है अगर वह कभी भी यूपी में आए तो शिव राष्ट्र सेना उनका स्वागत जूतों और चप्पलों से करेगी।
यह भी पढ़ें ... पूर्व AAP नेता प्रशांत भूषण बोले- योगी जी! रोमियो नहीं, श्री कृष्ण करते थे महिलाओं से छेड़छाड़
क्या है मामला ?
प्रशांत भूषण ने यूपी की योगी सरकार द्वारा शुरू किए गए एंटी-रोमियो स्क्वॉयड की आलोचना कर सीएम योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती दी है। भूषण ने एक ट्वीट कर शेक्सपियर के एक नाटक के पात्र रोमियो और भारत के पौराणिक किरदार श्रीकृष्ण की आपस में तुलना की।
यह भी पढ़ें ... HC ने एंटी रोमियो स्क्वाॅयड के गठन को ठहराया संवैधानिक, जरूरत पड़ने पर बने कानून
क्या लिखा प्रशांत भूषण ने ट्विटर पर ?
प्रशांत भूषण ने ट्विटर पर लिखा कि रोमियो ने अपने जीवन में केवल एक ही लड़की से प्यार किया, जबकि कृष्ण तो कई लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के लिए प्रसिद्ध हैं। क्या सीएम आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह अपने मुस्तैद दस्ते का नाम एंटी कृष्ण स्क्वॉयड रख सकें इसी को लेकर राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें ... UP के चुनावी दंगल में सिंघम बनकर उतरी BJP, एंटी रोमियो स्क्वॉड के जरिए महिला सुरक्षा की गारंटी
संबित पात्रा ने दी प्रतिक्रया
प्रशांत भूषण द्वारा श्री कृष्ण पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने उन्हें तुरंत तीखा जवाब दिया है।
�
पात्रा ने कहा कि प्रशांत भूषण को कृष्ण को समझने के लिए कई जन्म लेने पड़ेंगे, उन्होंने प्रशांत भूषण द्वारा कृष्ण पर टिप्पणी पर ऐतराज जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि वह कितनी आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए हैं।
अगली स्लाइड में देखिए प्रशांत भूषण के ट्वीट
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज