×

Shravasti News: चौथे बड़े मंगल पर भंडारों की धूम, मंदिरों में हो रहा हनुमान जी महाराज का गुणगान

Shravasti News: उल्लेखनीय है कि ज्येष्ठ महीने के हर मंगलवार को 'बड़ा मंगल' या 'बुढ़वा मंगल' के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। भंडारे और प्रसाद वितरण की परंपरा भी है।

Radheshyam Mishra
Published on: 3 Jun 2025 7:55 PM IST
Shravasti News: चौथे बड़े मंगल पर भंडारों की धूम, मंदिरों में हो रहा हनुमान जी महाराज का गुणगान
X

जेठ के चौथे बड़े मंगल पर जिले भर में रही भंडारों की धूम   (photo: social media )

Shravasti News: ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को श्री हनुमान की भक्ति और उनके गुणगान में श्रद्धालु लीन रहे। घरों से लेकर मंदिरों में केसरी नंदन की पूजन पूरी श्रद्धा के साथ देर शाम तक जारी रहा। शहर से लेकर कस्बों तक में जगह-जगह भंडारे और शरबत का वितरण किया गया। मंगलवार को मौसम खुशनुमा होने के कारण श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा है।

उल्लेखनीय है कि ज्येष्ठ महीने के हर मंगलवार को 'बड़ा मंगल' या 'बुढ़वा मंगल' के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। भंडारे और प्रसाद वितरण की परंपरा भी है। मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ मास के मंगलवार को की गई पूजा से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं।

भक्तों की लंबी भीड़

इकौना तहसील अन्तर्गत गांव तांडवा महंत स्थित सीताद्वार मंदिर,इकौना कस्बा के हनुमान गढ़ी मंदिर में , भिनगा शहर के हनुमान गढ़ी सहित सभी छोटे बड़े हनुमान मंदिरों में श्री बाला जी हनुमान के एक दर्शन पाने के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। दरबार में जयघोष के बीच जय हनुमान ज्ञान सुख सागर, जय कपीस तिहुं लोक उजागर...की पंक्तियां गूंजती रहीं। भक्तों की लंबी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था सुबह से ही सख्त रखी गई। कटरा श्री राम जानकी मंदिर, विकास खंड हरिहरपुर रानी के जगपति माता हनुमान जी मंदिर में भी श्री हनुमान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। अंतिम दिन भंडारों की भी धूम रही।

जिले के चौक चौराहा , गांव कस्बों में भी भंडारे का आयोजन हुआ। सीता द्वार मंदिर के महंत द्वारा विधिवत पूजन कराने के बाद भंडारे की शुरुआत हुई। गिलौला बौद्ध परिपथ पर गांव पंचायत तिलकपुर स्थित मुख्य मार्ग पर सुबखा गांव पंचायत के पूर्व प्रधान लोक नाथ तिवारी और गुड्डू तिवारी के संयोजकत्व में दिन भर श्रद्धालुओं को भोज का वितरण किया गया। इसके अलावा भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ने बौद्ध परिपथ अपने आवास पर विधिवत भंडारे का आयोजन किया।इस दौरान श्रावस्ती विधायक रामफेरन पाण्डेय ने भी पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

इसी क्रम में गिलौला गांव में दो दर्जन जगहों पर लोगों ने भंडारा किया। राहगीरों को प्रसाद का वितरण कर पुन्य के भागी बने । सुबखा गांव में भी ग्रामीणों ने टेंट लगाकर भंडारे का आयोजन किया। इसके अलावा जमुनहा, सिरसिया भिनगा,भंगहा, नासिर गंज समेत सैकड़ों जगह श्रद्धालुओं ने भंडारे का आयोजन किया।भंडारे में पूड़ी सब्जी , चावल,दाल, कढ़ी के अलावा बूंदी ,फल आदि का भी वितरण किया गया। इस मौके पर समीर रस्तोगी, राकेश , दीपक, पवन , संदीप,अजय आदि मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!