TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में आपदा मित्रों को मिलेगा रोजगार, 48 ने किया आवेदन, डीएम के निर्देश पर हुई अनुपम पहल की शुरुआत
Shravasti News: आपदा मित्रों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के विषय में बताते हुए सीएम युवा फेलो दिलीप तिवारी ने बताया कि यह योजना युवाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगार क्षेत्र में 5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराती है।
श्रावस्ती में आपदा मित्रों को मिलेगा रोजगार, 48 ने किया आवेदन (Photo- Newstrack)
Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जनपद के आपदा मित्रों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी कार्यक्रम से जोड़ने के लिए आशा एनम ट्रेनिंग सेंटर में एक सेमिनार का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
इस सेमिनार के विषय में कार्यक्रम संयोजक और जनपद के आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत स्वयंसेवक के रूप में कार्य कर रहे आपदा मित्र रोजगार के लिए प्रयास कर रहे थे और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना रोजगार के लिए बिना ब्याज के 05 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध करा रही है।
इस तरह आपदा मित्रों के लिए यह योजना बहुत उपयोगी है। इसी कारण डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने एक सेमिनार आयोजित कर आपदा मित्रों को इस योजना से जोड़ने के निर्देश दिये थे, जिसके क्रम में आज आशा एनम ट्रेनिंग सेंटर में सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमें जनपद के आपदा मित्रों ने भाग लिया है आपदा मित्रों के लिए इस तरह की पहल की शुरुआत श्रावस्ती जनपद में ही हुई है।
आपदा मित्रों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के विषय में बताते हुए सीएम युवा फेलो दिलीप तिवारी ने बताया कि यह योजना युवाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगार क्षेत्र में 5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराती है।
शुरू के 6 महीने बैंक किसी भी तरह की ईएमआई नही लेती उसके बाद 4 वर्ष में यह रकम व्यापार करके चुकानी होती है। एक बार पूरा पैसा चुका देने के बाद व्यापार को बढ़ाने के लिए रुपया 10 लाख तक का लोन और लिया जा सकता है। फार्म भरने के लिए प्रोजेक्ट फार्म, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। आवेदक अपनी इच्छानुसार दिये गये लिस्ट से अपना व्यापार चुन सकते हैं।
इस अवसर पर उद्यमी मित्र साकेत रंजन, सीएम युवा फेलो योगेन्द्र यादव समेत 78 आपदा मित्र उपस्थित रहे। जिसमें से 48 आपदा मित्रों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी के लिए आवेदन करने के लिए फार्म जमा किया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge