TRENDING TAGS :
Shravasti News: अपराधियों की धर-पकड़ अभियान में पुलिस ने 12 घंटे में अपहृता की बरामदगी कर आरोपी को किया गिरफ्तार
Shravasti News:श्रमस्ती में थाना मल्हीपुर पुलिस ने 12 घंटे में अपहृत किशोरी को बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया। साथ ही अवैध शराब और नाजायज हथियारों के कई मामले दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया। पुलिस ने ट्रैफिक चेकिंग में जुर्माना वसूल कर कानून व्यवस्था बनाए रखी।
Shravasti News: अपराधियों की धर-पकड़ अभियान में थाना मल्हीपुर पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर अपहृत किशोरी को बरामद करते हुए अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना मल्हीपुर क्षेत्र के भरथा रोशनपुरवा निवासी शहरे आलम पुत्र मुहम्मद उमर रविवार शाम को सिरसिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी को बहला फुसला कर घर से भगा ले गया था। किशोरी के पिता ने सिरसिया थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। देर शाम को सिरसिया थाने की पुलिस टीम ने बहराइच बस अड्डे से किशोरी को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी शहरे आलम को गिरफ्तार कर लिया।दोनों को सिरसिया थाना लाया गया। जहां से किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया। साथ ही आरोपी को न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में सिरसिया थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय, उपनिरीक्षक संदीप कुमार, महिला उपनिरीक्षक नमिता सिंह, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार सिंह, आरक्षी जितेन्द्र कुमार यादव, नीलेश कुमार व महिला आरक्षी अंशू शामिल रहीं।
इसी क्रम में जिले की थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अकराम यादव पुत्र दुश्यात्मा निवासी विशुनापुर थाना नवीन माडर्न श्रावस्ती के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की हैं। वहीं थाना सिरसिया पुलिस ने गस्त के दौरान आरोपी बुधराम पुत्र सुमिरन निवासी लोनियन पुरवा दाखिली मसहाकला थाना सिरसिया और राधेश्याम उर्फ प्रधान पुत्र रामेश्र्वर निवासी लोनियन पुरवा दाखिली मसहा कला थाना सिरसिया के कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की हैं। संबंधित थाना पुलिस ने आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 60 में जेल भेज दिया है।इसी क्रम में थाना मल्हीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी बेचू दयाल पुत्र लहरी प्रसाद निवासी टिकुइया थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती एवं जानकी पुत्र कामता निवासी मटखनवा थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के कब्जे से 01-01 नाजायज चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 में जेल भेज दिया है।
इसी तरह से जनपद पुलिस ने निरोधात्मक कार्यवाही में विभिन्न थाना क्षेत्रों से शांतिभंग करने के आरोप में कुल 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही वाहन चेकिंग में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर बैरियर,चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग की गयी, जिसके अन्तर्गत विभिन्न चेक पोस्टों पर वाहनों की चेकिंग के दौरान कुल 98 वाहनो का मोटर वाहन अधिनियम से ई-चालान कर 1,23,500 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया है। जबकि पैदल गस्त में अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी भिनगा,इकौना के नेतृत्व में समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा कस्बा तथा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पैदल गस्त कर व्यापारियों व आमजन से वार्तालाप कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge