×

Shravasti News: थाना मल्हीपुर पुलिस व एसएसबी जवानों ने आगामी त्यौहारों और सीमा पार से तस्करी रोकने के लिए बार्डर पर की गश्त

Shravasti News: शासनादेश के अनुसार जिले की थाना मल्हीपुर पुलिस और एसएसबी के जवानों ने आगामी त्यौहारों और सीमा सुरक्षा व सीमा पार से तस्करी रोकने के लिए वृहस्पतिवार को इंडो-नेपाल सीमा पर पैदल गश्त की।

Radheshyam Mishra
Published on: 27 Feb 2025 10:41 PM IST
Shravasti News
X

Malhipur police station and SSB jawans patrolled border to prevent upcoming festivals and smuggling (Photo: Social Media)

Shravasti News: शासनादेश के अनुसार जिले की थाना मल्हीपुर पुलिस और एसएसबी के जवानों ने आगामी त्यौहारों और सीमा सुरक्षा व सीमा पार से तस्करी रोकने के लिए वृहस्पतिवार को इंडो-नेपाल सीमा पर पैदल गश्त की। इस दौरान लोगों से मिलकर उन्हें सुरक्षा का अहसास दिलाते हुए सीमा पार की अवैध गतिविधियों पर दृष्टि रखने व इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व एसएसबी जवानों को देने की अपील की। जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा मादक पदार्थों की तस्करी व मानव तस्करी को रोकने के लिए सीमा पर निगरानी जरूरी है। इसके लिए वृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया ने मल्हीपुर व सिरसिया पुलिस को एसएसबी जवानों के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर पर संयुक्त गश्त करने का निर्देश दिया था।

इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पुलिस के मुताबिक एसपी घनश्याम चौरासिया ने इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश दिए हैं। बताया कि आगामी त्योहारों होली आदि के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीमा क्षेत्र में सघन जांच, बॉर्डर डोमिनेशन और समन्वय बैठकों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है।

व्यक्तियों की सघन जांच और पेट्रोलिंग

इसी क्रम में थाना मल्हीपुर क्षेत्र में थाना मल्हीपुर पुलिस, एसएसबी ने जमुनहा ने सीमा क्षेत्र पर संयुक्त रूप से पैदल गस्त किया , और नो मैन्स लैंड का निरीक्षण किया है। हालांकि इस दौरान कोई अतिक्रमण नहीं पाया गया। बताया गया है कि सीमा पार नेपाल के गांवों और व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी भी एकत्र की गई। नाकों पर व्यक्तियों की सघन जांच और पेट्रोलिंग भी की जा रही है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story