TRENDING TAGS :
Shravasti News: परिषदीय विद्यालयों में संचालित समर कैंप सम्पन्न, सीताद्वार मंदिर के महंत ने विद्यार्थियों को सुनाई लवकुश की जीवन गाथा
Shravasti News: परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की प्रतिमा को निखारने के लिए गत 20 मई से 10 जून तक चलने वाला समर कैंप बुधवार को अपने निर्धारित समय पर सम्पन्न हुआ।
परिषदीय विद्यालयों में संचालित समर कैंप सम्पन्न (Photo- Newstrack)
Shravasti News: शासन के निर्देश पर गर्मी छुट्टी में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की प्रतिमा को निखारने के लिए गत 20 मई से 10 जून तक चलने वाला समर कैंप बुधवार को अपने निर्धारित समय पर सम्पन्न हुआ। शासन ने स्कूल खुलवाने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापकों की तय की थी। वहीं पर शिक्षामित्रों को समर कैंप के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई थी। खेल-खेल में नौनिहालों के कौशल निखारने के लिए परिषदीय विद्यालय में गर्मियों की छुट्टियों में समर कैंप का आयोजन किया गया ।
विकास खंड हरिहरपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिला भर में समर कैंप आयोजित हुआ। इसी क्रम में विकास खण्ड हरिहरपुररानी के परिषदीय उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में पहली बार समर कैम्प का आयोजन 21 मई 2025 से 10 जून 2025 तक किया गया। उन्होंने बताया कि समर कैम्प का संचालन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्र, अंशकालिक अनुदेशक तथा कुछ स्वप्रेरित शिक्षकों द्वारा किया गया।
समर कैम्प के दौरान विकास खण्ड हरिहरपुररानी के कक्षा-6 से 8 में अध्ययनरत लगभग 4500 छात्र व छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ-साथ योगा, डिजिटल स्किल्स, नैतिक शिक्षा, पर्यावरण जागरूकता, विज्ञान प्रयोग पर आधारित गतिविधि, इनडोर-आऊटडोर खेल, जीवन कौशल, चित्रकारी एवं सजावट की वस्तुएं,फिटनेस के लिए दौड़, बाधा रेस,लोक नृत्य की प्रस्तुति समूह में क्षेत्रीय नृत्य का अभ्यास, पारंपरिक परिधान दिवस विविध सांस्कृतिक परिधानों का प्रदर्शन, लोककथाएं सुनाना और प्रसिद्ध लोककथाओं का अभिनय, हस्तशिल्प कला मिट्टी, कागज से पारंपरिक वस्तुएं बनाना, वरिष्ठ नागरिकों से संवाद, डिजिटल कौशल और स्मार्ट कक्षा गतिविधियां, स्मार्ट बोर्ड पर पढ़ाई की जानकारी,विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति,पौधारोपण और उनकी टैगिंग, पुस्तकालय गतिविधियों और समूह पठन सत्र, संगीत एवं नृत्य गायन, ताल वादन और क्षेत्रीय नृत्य अभ्यास, कठपुतली निर्माण और कहानी प्रस्तुति समूहों में मिलकर नाटक प्रस्तुत करना, बच्चों में उनकी रुचि के अनुरूप विधाओं को रचनात्मक तरीके से विकसित किया गया।
इसके साथ ही विद्यार्थियों के अंदर आत्मविश्वास और जीवन कौशल का विकास, शिक्षक-विद्यार्थियों के बीच आत्मीय संबंध बढ़ाना और सामुदायिक सहभागिता में भी बढ़ोतरी ,बच्चों में सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित की गई तथा खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। बताया कि आदि के सम्बन्ध में रोचक तरीके से जानकारी दी गयी। इसी तरह से समर कैम्प पूरे जिले में आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि आज अंतिम दिवस पर विकास खण्ड के कंपोजिट विद्यालय पाण्डेयपुरवा में उपस्थित छात्र व छात्राओं से समर कैम्प के दौरान प्राप्त अनुभवों पर चर्चा की गई। साथ ही उपस्थित छात्र व छात्राओं द्वारा बताया गया कि यह बहुत अच्छा और रोचक रहा, समर कैम्प के दौरान सीखी गयी चीजें हम छात्र छात्राओं के जीवन में काफी उपयोगी साबित होंगी। वही अभि भावकों द्वारा भी विभाग की इस पहल की प्रसंशा की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्म कालीन अवकाश है,जिसका समुचित लाभ विद्यार्थीयों को दिया गया।
वहीं पर इकौना विकास खंड के कुछ परिषदीय विद्यालयों के बच्चे आज समर कैंप के अंतिम दिन रामायण काल के एतिहासिक धरोहर जगत जननी सीता द्वार और बाल्मीकि मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना किया तथा वहां की इतिहासिक जानकारी हासिल की। सीता द्वार मंदिर के महंत महंत पंडित संतोष दास तिवारी ने बताया कि बच्चों को संस्कारी और ऊर्जा का शोध प्राप्त करने के लिए अयोध्या के महाराजा भगवान राम की धर्मपत्नी माता सीता और उनके दोनों सुपुत्र लव और कुश के संस्कारों और धर्म परायणता और संघर्षों की जानकारी उनके द्वारा दिया गया।इस दौरान विद्यालय के शिक्षक गण भी मौजूद रहे हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge