TRENDING TAGS :
श्रवण साहू हत्याकांड: मास्टरमाइंड अकील था पुलिस का फाइनेंसर, अब तक नहीं खुली हिस्ट्रीशीट
राजधानी के बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही तो पहले ही उजागर हो चुकी है। अब इसी दिशा में नित नई बातें सामने आ रही हैं। पुलिस विभाग के सू़त्रों की मानें तो इस हत्याकांड के मास्टर माइंड अकील की पुलिस से इतनी गहरी दोस्ती है कि इतने बड़े कांड के बावजूद अभी तक अकील की हिस्ट्रीशीट खोलना पुलिस ने मुनासिब नहीं समझा है।
लखनऊ: राजधानी के बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही तो पहले ही उजागर हो चुकी है। अब इसी दिशा में नित नई बातें सामने आ रही हैं। पुलिस विभाग के सू़त्रों की मानें तो इस हत्याकांड के मास्टर माइंड अकील की पुलिस से इतनी गहरी दोस्ती है कि इतने बड़े कांड के बावजूद अभी तक अकील की हिस्ट्रीशीट खोलना पुलिस ने मुनासिब नहीं समझा है।
यह भी पढ़ें ... कत्ल कानून-व्यवस्था का: इंसाफ मांगोगे तो बीच चौराहे मिलेगी मौत, आखिर हत्यारा कौन ?
14 से ज्यादा मुकदमे हैं अकील के ऊपर
-पुलिस सूत्रों ने बताया कि सआदतगंज में हुई श्रवण साहू की हत्या के आरोपी अकील अंसारी पर 14 से ज्यादा मुकदमें लंबित हैं।
-अकील अंसारी पर आयुष मर्डर केस लंबित था, जिसकी पैरवी के चलते ही श्रवण साहू (आयुष के पिता) की हत्या हुई।
-इसके अलावा ठाकुरगंज में शराब के ठेके पर हुई एक हत्या में भी अकील दोषी पाया गया।
-उस पर दर्जनों लूट और मर्डर के केस पेंडिंग हैं।
-पुलिस सूत्रों की मानें तो अकील ठाकुरगंज और हसनगंज के कई पुलिस वालों का फाइनेंसर था।
-इतना ही नहीं वह सिपाही की पिस्टल लगाकर कई बार पुलिस के साथ दबिश में भी रहा है।
-इस दोस्ती का ही परिणाम है कि इतनी बड़ी वारदात के बाद भी अकील की हिस्ट्रीशीट नहीं खोली गई है।