TRENDING TAGS :
गोरखपुर पहुंच योगी से मिले श्रीश्री, कहा- सौहार्दपूर्ण माहौल में बनेगा राम मंदिर
गोरखपुर: आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर ने मंगलवार को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। श्रीश्री सीएम योगी से मिलने गुरु गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। श्रीश्री ने गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन कर ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर भी माथा टेका। श्रीश्री रविशंकर और सीएम योगी के बीच लगभग 45 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान दोनों ने कई मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मंगलवार शाम लखनऊ के लिए रवाना होना था। लेकिन रविशंकर के आने की वजह से उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया। वह श्रीश्री के इंतजार में गोरक्षपीठ में बने रहे।
श्रीश्री रविशंकर के मंदिर में पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। उन्हें गुरु गोरक्षनाथ तथा दिवंगत महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर ले जाकर दर्शन कराया। इसके बाद दोनों ने करीब 45 मिनट तक बातचीत की। इसके पहले भी श्रीश्री अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिल चुके हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में भी राम मंदिर पर ही चर्चा हुई है।
श्रीश्री रविशंकर ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, कि 'प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है। योगी से मुलाकात पर उन्होंने कहा, कि 'देश की भलाई कैसे हो, काम कैसे अच्छे हों, इन सभी मुद्दों पर योगी जी से बातचीत हुई।' वहीं, राम मंदिर मुद्दे पर कहा, कि मंदिर निर्माण सौहार्दपूर्ण तरीके से होगा। सभी चाहते हैं कि राम मंदिर अच्छे से बने और सबके सहयोग व सौहार्द से बने।'