TRENDING TAGS :
भजन सम्राट अनूप जटोला के गीतों से सुरमई हुई ताज की सुबह और शाम,शायरी के भी शौकीन
सूरज की पहली किरणों के साथ जब 'ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन' भजन ताजमहल के पार्शव में यमुना किनारे स्थित ग्यारह सीढ़ी के मैदान पर गूंजा
आगरा: सूरज की पहली किरणों के साथ जब 'ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन' भजन यमुना किनारे स्थित ग्यारह सीढ़ी के मैदान पर गूंजा तो प्रातकालीन का समय भक्तिमय हो गया। मौका था भजन सम्राट अनूप जलोटा के शुक्रवार सुबह आयोजित कार्यक्रम का। अनूप जलोटा ने बताया की ताज की मौजूदगी में भजन गाना अपने आप में अद्भुत आनंद की अनुभूति कराता है ये। सब मुंबई में पोसिबल नहीं है।
ये भी पढ़ें ... सिंगर संजीवनी ने अपने सुरों से सजाई ताज महोत्सव के चौथे दिन की शाम, जीत चुकी हैं रिएलिटी शो
अनूप के भजनों से सुरमई हुई शाम
-शिल्पग्राम का मुक्ताकाशीय मंच गुरुवार रात को गायक अनूप जलोटा के भजनों से सुरमई बन गया।
-उन्होंने अपनी स्वर लहरी से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्हें सुनने को शहरभर से भजन प्रेमी हजारों की संख्या में उमड़े।
-'ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन' से शुरू हुआ सिलसिला तीन घंटे तक चलता रहा।
भजन सम्राट अनूप जलोटा ने ताज महोत्सव के मुक्ताकशीय मंच पर अपनी प्रस्तुति से पहले शिल्पग्राम के ग्रीन हाउस में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि ताज महोत्सव एक उत्सव है, जिसमें देश भर के कलाकार प्रस्तुति देने का इंतजार करते हैं। यहां मेरा पूर्व का अनुभव अच्छा रहा है। मोहब्बत का शहर है तो उसकी बातें भी होंगी।
युवाओं को देनी चाहिए उर्दू की शिक्षा
-गजल को युवाओं द्वारा पसंद नहीं किए जाने पर उन्होंने कहा कि युवा उर्दू नहीं जानते, इसीलिए गजल उन्हें समझ नहीं आती।
-उन्हें उर्दू की शिक्षा देनी चाहिए। उप्र में योगी आदित्यनाथ की ¨हिंदुवादी'' बताई जा रही सरकार में उर्दू के प्रशिक्षण में संशय के सवाल पर उन्होने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ¨हिंदुत्व नहीं, सभी धर्मो को साथ लेकर चलने वाली सरकार है।
-उन्होंने बताया कि उन्हें गजल से अधिक भजन गाना पसंद है।योगी सरकार सर्व धर्म की सरकार है ।