TRENDING TAGS :
दो करोड़ की मूर्ति के साथ छह शातिर चोर गिरफ्तार
उन्होंने ने बताया कि अभियुक्तों के पास से बरामद मर्तियों की बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। अभियुक्तों को न्यायालय में पेशी के बाद आज जेल भेज दिया गया है। खुलासा करने वाली टीम को नकद दस हजार रुपये की पुरस्कार देने की घोषणा की है।
लखनऊ: जनपद सुलतानपुर की स्वॉट टीम और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर शनिवार की रात छह शातिर चोरों को धर दबोचा। इनके कब्जे से पुलिस ने दो करोड़ रुपये की तीन मूर्तियां और चोरी की एक मोटर साइकिल, कार बरामद की है।
ये भी पढ़ें— प्रेम प्रसंग के चलते यूपी के इन दो जिलों में हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि थाना हलियापुर के राम जानकी मन्दिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां 29 दिसम्बर 2018 को चोरी हो गई थी। पुलिस ने आमघाट पुल के पास से मोटर साइकिल सवार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बसंतपुर निवासी सोनू सिंह और बल्दीराय के रहने वाले भास्कर के पास से एक चोरी की मूर्ति बरामद हुई।
ये भी पढ़ें— इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में वार्षिक उत्सव फिएस्टा-19 के वेलेडिकरी फंक्शन का आयोजन
पुलिस ने उन अभियुक्तों की निशानदेही पर कूरेभार मोड़ पर खड़ी कार से चार शातिर चोर प्रतापगढ़ निवासी अवनीश त्रिपाठी, जौनपुर से संजय यादव, प्रदीप कुमार यादव उर्फ शिव बालक और संतलाल को पकड़कर इनके कब्जे से दो अन्य मूर्तियां बरामद की। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि रामजानकी मन्दिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चुराई थी जिन्हें बेचने की फिराक में उनके साथी आमघाट जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
ये भी पढ़ें— बीजेपी के शत्रु बोले- सिचुएशन कोई भी हो लोकेशन वही रहेगी
उन्होंने ने बताया कि अभियुक्तों के पास से बरामद मर्तियों की बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। अभियुक्तों को न्यायालय में पेशी के बाद आज जेल भेज दिया गया है। खुलासा करने वाली टीम को नकद दस हजार रुपये की पुरस्कार देने की घोषणा की है।