TRENDING TAGS :
Sonbhadra: विवाहिता के खुदकुशी मामले में पति का आरोप, समुदाय विशेष के व्यक्ति से तंग आकर दी जान
Sonbhadra: विवाहिता का फंदे से लटककर जान देने के मामले ने शनिवार को नया मोड़ ले लिया। उसके पति ने दुद्धी कोतवाली में तहरीर देकर समुदाय विशेष के एक युवक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
Sonbhadra: विंढमगंज थाना क्षेत्र (Vindhamganj Police Station Area) के घिवही गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता का फंदे से लटककर जान देने के मामले ने शनिवार को नया मोड़ ले लिया। उसके पति ने दुद्धी कोतवाली (Duddhi Kotwali) में तहरीर देकर समुदाय विशेष के एक युवक को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है और उस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
यह है घटनाक्रम
अमवार गांव की रहने वाली 23 वर्षीय महिला ने शुक्रवार की सुबह दस बजे अपने मायके में फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस से उसके पिता का कहना था कि पति से कुछ मसले को लेकर अनबन हो गई थी। इसके बाद वह मायके चली आई थी। शुक्रवार की सुबह दस बजे अचानक वह घर में घुसी और फंदे से लटक गई। जब तक उसे बचाया जाता, तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया था।
पति ने दी तहरीर तो घटना ने ले लिया नया मोड़
महज 24 घंटे के भीतर मामले में शनिवार को नया मोड़ तब आया जब मृतका का पति कमलेश निवासी अमवार एक तहरीर लेकर दुद्धी कोतवाली (Duddhi Kotwali) पहुंचा। उसका कहना था कि गत 20 अप्रैल को वह एक वैवाहिक कार्यक्रम से घर आया था तो देखा कि एक समुदाय विशेष का युवक उसकी पत्नी के साथ जबरिया आपत्तिजनक अवस्था में संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था। इस पर उसने 112 नंबर डायल कर पुलिस को तत्काल सूचना दी। उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह भाग खड़ा हुआ।
इस पर पुलिस ने अगले दिन अमवार पुलिस चौकी (Amwar Police Chowki) आने को कहा गया। 21 अप्रैल को पत्नी के साथ चौकी पहुंचा तो वहां आरोपी पहले से चौकी के गेट पर खड़ा था। आरोप है कि उसने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इससे डरकर दोनों वहां से लौट आए। पत्नी वहीं से मायके चली गई। कमलेश ने तहरीर में कहा है कि घटना से उसकी पत्नी काफी डरी हुई थी और लगातार अपमानित महसूस कर रही थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगा ली।
किसी पक्ष से पुलिस को नहीं मिली कोई तहरीर
उधर, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा (Police Officer Ashish Mishra) का कहना है कि उनकी जानकारी में अभी किसी पक्ष से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। महिला ने खुदकुशी की है। अब तक की जांच मे पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद और आरोपित एवं पीड़ित युवक के बीच लेन-देन का विवाद उनके संज्ञान में लाया गया है। यदि कोई तहरीर मिली तो आरोपों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।