Sonbhadra News: उजागिर हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा, भाई-बहन ने किया था कत्ल

Sonbhadra News: उजागिर हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में भाई-बहन की गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने कुल्हाडी को भी बरामद कर लिया है।

Kaushlendra Pandey
Report Kaushlendra PandeyPublished By Deepak Kumar
Published on: 29 March 2022 3:27 PM GMT
Sonbhadra Crime News
X

सोनभद्र में अलग-अलग हादसों में सात की मौत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Sonbhadra News: जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र (Obra police station area) के बैरपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत सागरदह टोला स्थित नाले में पिछले दिनों क्षत-विक्षत हाल में उजागिर की लाश मिली थी। वहीं, इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार कि वह अपनी रिश्ते में भतीजी लगने वाली एक युवती से ही जबरिया संबंध बना रहा था। इसके चलते जहां युवती के पिता ने खुदकुशी कर ली और मां विक्षिप्त हो गई। इसके बाद भी संबंध बनाने से आजिज उसके भाई ने कुल्हाड़ी से वारकर उसकी हत्या कर दी और शव नाले में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में भाई-बहन की गिरफ्तारी के साथ ही आलाकत्ल बरामद कर लिया है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों का चालान कर लिया गया।

19 मार्च को दी थी सूचना

बताते चलें कि सागरदह निवासी भोलेनाथ ने ओबरा थाने में गत 19 मार्च को सूचना दी थी कि उसके पिता उजागिर रात्रि मे पाही पर सोने के लिए गये, थे लेकिन सुबह वापस नहीं आए। पुलिस गुमसुदगी दर्ज कर तलाश कर रही थी। इसी बीच 23 मार्च को उजागिर का शव चुनहवा नाला में शव पड़ा पाया गया। 26 मार्च को भोलेनाथ की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर तेजी से तफ्तीश शुरू कर दी गई।

डीआईजी/एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह (SP Amarendra Prasad Singh) ने अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच और थाना ओबरा की संयुक्त टीम खुलासे के लिए गठित की। छानबीन के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाडी भी बरामद कर ली गई।

युवती से जबरन संबंध बनाता था मृतक

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि उजागीर रिश्ते में भतीजी लगने वाली युवती से ही लगातार डरा-धमका कर संबंध बना रहा था। इसकी वजह जहां उसके पिता ने आत्महत्या कर ली थी। वहीं, उसकी मां भी विक्षिप्त होकर घर से चली गई थी। बावजूद उजागीर 19 मार्च को उसके घर पहुंचा और अवैध संबंध के लिए दबाव बनाने लगा। इस पर उसके मंझले भाई ने विरोध किया, तो उजागीर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे खफा होकर उसने कुल्हाडी से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को नाले में झाड़-झंखाड़ के बीच छिपा दिया था। चार-पांच दिन बाद जब लोगों की उस पर नजर गई, तब पुलिस को लाश मिलने की जानकारी हो पाई।

इस टीम ने किया मामले का खुलासा

मामले का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह, उप निरीक्षक सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस, उप निरीक्षक प्रवींद्र कुमार, उप निरीक्षक चंद्रभान सिंंह, थाना ओबरा आदि शामिल रहे।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story