TRENDING TAGS :
Sonbhadra: सत्ता-अपराध के गठजोड़ का बड़ा खुलासा, शक्ति ने झुन्ना पंडित बन दी थी धमकी, Audio Viral
Sonbhadra: मुन्ना सिंह उर्फ शक्ति सिंह ने विजयप्रताप को जहां फोन पर गवाही न देने के लिए धमकाया था। वहीं, बीस लाख की फिरौती भी मांगी थी। इस काॅल की कांफ्रेंसिंग मिर्जापुर जेल में बंद इम्तियाज हत्याकांड के आरोपी रिंकू भारद्वाज ने कराई थी।
Sonbhadra: योगी सरकार (Yogi Government) जहां एक तरफ माफियाओं-अपराधियों की कमर तोड़ने में लगी हुई है। वहीं सोनभद्र से वाराणसी तक सत्तापक्ष और अपराध का एक नया गठजोड़ सामने आया है। रेणुकूट चेयरमैन रहे शिवप्रताप सिंह (Shivpartap Singh) के भाई विजय प्रताप को गवाही न देने के लिए धमकाने के मामले में पुलिस के सामने जो जानकारियां आई हैं। उसने लोगों के होश उड़ा दिए है। सोनभद्र, वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जनपदों में हत्या, फिरौती आदि की 26 वारदातों को अंजाम दे चुका मुन्ना सिंह उर्फ शक्ति सिंह ने विजयप्रताप को जहां फोन पर गवाही न देने के लिए धमकाया था। वहीं, बीस लाख की फिरौती भी मांगी थी।
इस काॅल की कांफ्रेंसिंग कोई और नहीं, चर्चित चोपन चेयरमैन हत्याकांड के आरोपी रिंकू भारद्वाज ने मिर्जापुर जेल से कराई थी। धमकाने के दौरान अधिवक्ता अंशु हत्याकांड से चर्चा में आए राजन सिंह के अलावा पासर मुखिया के रूप में चिन्हित परिहार का भी नाम लिया गया। इसकी एक ऑडियो भी तीन-चार दिन से वायरल हो रही है। हालांकि पुलिस ने शक्ति सिंह के अलावा ऑडियो में लिए गए नामों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन जिस तरह की चर्चाएं हो रही हैं, उससे जिले में सत्तापक्ष और अपराध का एक नया गठजोड़ सामने आने लगा है।
दो दिन पूर्व इस मामले का खुलासा खुद डीआईजी-एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह (DIG-SP Amarendra Prasad Singh) ने राबर्ट्सगंज कोतवाली (robertsganj kotwali) में किया। रेणुकूट के चेयरमैन रहे शिवप्रताप के भाई एवं उनकी हत्या के गवाह विजयप्रताप को धमकाने की जानकारी तो दी ही गई। एसपी ने यह भी बताया कि शक्ति सिंह ने ही झुन्ना पंडित का नाम लेकर विजयप्रताप को फोन किया था। इस काॅल की कांफ्रेंसिंग मिर्जापुर जेल में बंद इम्तियाज हत्याकांड के आरोपी रिंकू भारद्वाज ने कराई थी।
शक्ति सिंह ने लिए अपराधियों के नामः एसपी
एसपी ने यह भी कहा कि धमकाने के दौरान शक्ति सिंह ने जिले में मौजूद तथा जनपद के बाहर के जिन अपराधियों के नाम लिए हैं, उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। काफी कुछ काम भी किया जा चुका है। बताते चलें कि बकौल पुलिस मोनू ने झुन्ना पंडित बन गत 22 फरवरी और 11 मार्च को फोन किया था। पुलिस के पास यह मामला 15 मार्च को पहुंचा था। इसको लेकर वायरल हो रही एक आडियो में जिस राजन सिंह का नाम लिया जा रहा है। उसके खिलाफ जहां जिले में कई मामले दर्ज हैं। वहीं उसकी पत्नी ब्लाक प्रमुख बन चुकी है। वर्तमान में राजन को माफिया से माननीय बन चुके एक एमएलसी के करीबी होने की चर्चाएं होती रहती है।
वहीं, दूसरी तरफ परिहार की भी अपने राजनीतिक संबंध बताए जाते हैं। शिवप्रताप सिंह के हत्या की भी प्रमुख वजह राजनीतिक प्रतिद्वंदिता ही रही है। भाजपा के कद्दावर नेताओं में शामिल रहे अनिल सिंह पर शूटरों के जरिए हत्या कराने का आरोप है और मौजूदा समय में वह भी जेल में हैं। इस मामले में जो सबसे अहम बात सामने आई है, वह है चोपन चेयरमैन इम्तियाज हत्याकांड और रेणुकूट चेयरमैन शिवप्रताप सिंह के हत्याकांड का जुड़ाव। दोनों मामलों में राजनीतिक संरक्षण की बात तो कई बार सामने आई ही है, इम्तियाज हत्याकांड का आरोपी कश्मीरा शाह झारखंड के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर रह चुका है।
गवाह को धमकाने के मामले में सहयोगी की गिरफ्तारी
इम्तियाज हत्याकांड से जुड़े अधिकांश आरोपी जहां चोपन से जुड़े पाए गए थे। वहीं शक्ति ओबरा में हुई एक हत्या में शामिल पाया जा चुका है। वहीं उसके कनेक्सन चोपन से जुड़े पाए गए है। गवाह को धमकाने के मामले में चोपन निवासी उसके सहयोगी की गिरफ्तारी भी हुई है। बता दें कि वाराणसी का झुन्ना इन दिनों जहां चित्रकूट जेल में बंद है। वहीं उसकी गिनती मुख्तार के करीबियों में होती है। उस पर 47 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
ऑडियो में सामने आए नामों की हो रही जांचः एसपी
एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि पुलिस ने इस पर गहराई से काम किया है। वारदात से पहले शक्ति सिंह और उसके सहयोगी की गिरफ्तारी कर पुलिसिंग का बेहतर नमूना दिखाया है। इस मामले में जिन अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं, उनको लेकर जांच जारी है।