×

Sonbhadra News: आठ मौतों का सामने आया बड़ा सच, महाकुंभ जा रहे परिवार के साथ हाइवे पर हुआ था हादसा, छानबीन में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: हादसे की चपेट में आए परिवार के सदस्य की तरफ से बुधवार को दी गई तहरीर पर, हाथीनाला पुलिस बीएनएस की धारा 106(1), 125(बी), 281, 324(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन भी शु रू कर दी गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 27 Feb 2025 9:00 PM IST
Varanasi News
X

Varanasi News (Image From Social Media)

Sonbhadra News: महाकुंभ जा रहे परिवार के साथ फरवरी माह के दूसरे दिन हुए भीषण सड़क हादसे का बड़ा सच सामने आया है। इस हादसे में जहां एक मात्र परिवार के एक सदस्य की जान बच पाई। वहीं, कुल आठ के मौत की पुष्टि हुई है। हादसे की चपेट में आए परिवार के सदस्य की तरफ से बुधवार को दी गई तहरीर पर, हाथीनाला पुलिस बीएनएस की धारा 106(1), 125(बी), 281, 324(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन भी शु रू कर दी गई है।

- हादसे की चपेट में आए परिवार के मुखिया खुद चला रहे थे कार

सत्यप्रकाश मिश्रा पुत्र स्व. ओमप्रकाश निवासी धौरपुर डाडपार थाना धौरपुर तहसील लुंड्रा जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसके बड़े भाई रविप्रकाश मिश्रा दो फरवरी 2025 को अपनी क्रेटा कार स्वयं चलाकर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर जा रहे थे। कार में मां गोदावरी मिश्रा उर्फ ऊषा मिश्रा, भाभी प्रियंका मिश्रा पत्नी रविप्रकाश मिश्रा, भतीजे दिपांशु मिश्रा, अथर्व मिश्रा रविप्रकाश के मित्र सन्नाउल्लाह खलीफा पुत्र असलम खलीफा निवासी रामानुजगंज थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़, भाभी की सहेली दुर्गा प्रजापति पत्नी रामजी प्रजापती निवासी जलकेश्वरपारा रामानुजगंज थाना रामानुजगंज सवार थे।

- किया दावा: कुछ इस तरह हुआ हादसा

तहरीर में दावा किया गया है कि शाम सात बजे के करीब कार जैसे ही हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली पहुंची, वाराणसी की तरफ से आ रहे ट्रेलर के चालक दयाशंकर पाल पुत्र छविनाथ निवासी सरावा थाना कछवा जिला मिर्जापुर ने तेज गति और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए विपरीत दिशा से डिवाईडर तोड़ते हुए कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में बड़े भाई रविप्रकाश, मां गोदावरी, भतीजे अथर्व और भाई के मित्र सन्नाउलाह की मौके पर मौत हो गई। भाभी प्रियंका और उनकी सहेली दुर्गा ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। हादसे के वक्त चाय पीने जा रहे ट्रक ड्राइवर उमाशंकर पुत्र बनारसी निवासी मदनपुरा थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर की भी बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आकर मौत हो गई। बताते चलें कि इस हादसे में हादसा करने वाले वाहन के चालक की भी मौत हो गई थी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story