Sonbhadra News: खनन पट्टे को लेकर बाहुबली खेमों के बीच रार तेज, दो के खिलाफ एफआईआर, हत्या की धमकी देने का आरोप

Sonbhadra News: वादी की तरफ से खनन पट्टे को लेकर हत्या करने की धमकी देने का आरोप तो लगाया ही गया है। जानमाल का खतरा होने क आरोप लगाते हुए, पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 23 Sep 2023 5:35 PM GMT (Updated on: 23 Sep 2023 5:42 PM GMT)
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Pic:Social Media)

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी में काश्त की जमीन पर खनन पट्टे को लेकर पूर्वांचल के दो बाहुबली खेमे के बीच बनी रार की स्थिति और बढ़ती जा रही है। एक खेमे की तरफ से दी गई तहरीर पर, पुलिस ने सत्ता पक्ष से जुड़े एक एमएलसी के करीबी सहित दो के खिलाफ धमकी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वादी की तरफ से खनन पट्टे को लेकर हत्या करने की धमकी देने का आरोप तो लगाया ही गया है। जानमाल का खतरा होने क आरोप लगाते हुए, पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई गई है।

एक दूसरे को धमकी देने का आरोप

बताते चलें कि बिल्ली-मारकुंडी में खनन पट्टों को लेकर कागजात माल में दर्ज काश्तकारों के बीच ही रार की स्थिति बनी हुई है। काश्तकारों के बीच सहमति न होने का हवाला देते हुए, जहां खनन पट्टा उच्च बोलीदाता महादेव माइनिंग के पक्ष में स्वीकृत हो चुका है। वहीं, मामले को लेकर आपत्ति जताने वाले सहखातेदार रामजी दुबे, पर शेष काश्तकारों का पक्ष गलत तरीके से आपत्ति का आरोप लगाते हुए लगातार स्वीकृत किए गए पट्टे का विरोध कर रहा है। इसमें दोनों खेमों को पूर्वांचल के एक-एक बाहुबली खेमे का संरक्षण मिले होने की चर्चा है। वहीं, दोनों खेमों की तरफ से पूर्व में प्रेस कांफ्रेंस कर एक दूसरे खेमे पर धमकी देने के आरोप लगाए जा चुके हैं। अब यह आरोप पुलिस की चौखट तक जा पहुंचा है।

एसपी से लगाई गई थी गुहार

एक खेमे से जुड़े राहुल दूबे पुत्र देवेंद्रनाथ दूबे निवासी खैरटिया थाना ओबरा ने गत 19 सितंबर को एसपी को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि काश्तकारों को मिलने वाले पट्टे की प्रक्रिया पर आपत्ति जताने वाले रामजी दूबे वर्ष 1993 में ही अपने हिस्से की जमीन बेच चुके हैं। इस मामले को लेकर विरोध जताने पर महादेव माइनिंग की अगुवाई कर रहे धीरज सिंह निवासी लोकापट्टी, डोभी, जौनपुर, हाल पता पुसौली राबटर्सगंज तथा रामजी दूबे के पुत्र शिवदत्त दूबे फर्जी मुकदमे में जेल भेजवाने तथा हत्या की धमकी दे रहे हैं। इस तहरीर पर एसपी की तरफ से दिए गए निर्देश के क्रम में ओबरा पुलिस ने धीरज सिंह और शिवदत्त दूबे के खिलाफ धारा 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।


अजीबोगरीब तरीके से घटनाक्रम लेता जा रहा मोड़

खनन पट्टे का यह मसला इन दिनों जिले का सबसे चर्चित मसला बन गया है। दिलचस्प मसला यह है कि ऑन कैमरा तो एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने वाला पक्ष ही तहरीर देने से लेकर शुक्रवार की शाम तक चुप्पी साधे रखा। ओबरा पुलिस भी शाम तक इस मसले पर किसी तरह की जानकारी देने से कतराती रही। देर शाम जब इस मामले की तहरीर सामने आ गई और धारा 506 आईपीसी में मामला दर्ज करने की चर्चा लोगों के बीच शुरू हो गई। तब जाकर पुलिस ने स्वीकार किया कि एफआईआर दर्ज हुई है। वादी पक्ष ने भी स्वीकार किया कि इस मामले को लेकर उन्होंने एसपी के यहां तहरीर देकर गुहार लगाई थी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story