Sonbhadra News: अर्धनिर्मित मकान में सो रहे डायग्नोस्टिक सेंटर कर्मी की हत्या, चारपाई से दूर मिला शव

Sonbhadra News: बड़े भाई का दावा था कि उसकी रात में ही हत्या कर दी गई। जब वह सुबह अपने निर्माणाधीन मकान पर पहुंचा तो देखा कि भाई चारपाई से नदारद था।

Kaushlendra Pandey
Published on: 16 April 2025 5:34 PM IST
sonbhadra news
X

sonbhadra news

Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में अर्धनिर्मित मकान में सो रहे एक डायग्नोस्टिक सेंटर कर्मी की हत्या का मामला सामने आया है। बुधवार की सुबह संदिग्ध हाल में शव पाए जाने के बाद घंटों हड़कंप की स्थिति बनी रही। शरीर पर चोट के निशान और परिजनों की तरफ से लगाए गए आरोपां को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने अज्ञात के भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 103(1) के तहत केस दर्ज कर लिया। वहीं, घटनास्थल की फोरेंसिक टीम की तरफ से जांच-पड़ताल के साथ ही, पुलिस अधिकारियों ने भी मौके का मुआयना किया और प्रकरण के जल्द खुलासे को लेकर जरूरी निर्देश दिए। वारदात का कारण क्या हो सकता है? इसको लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी।

बड़े भाई ने दी तहरीर ..और यह लगाए आरोप

दिघुल गांव निवासी आलोक कुमार पुत्र प्रेमचंद ने पुलिस को दी तहरीर में अवगत कराया है कि उसका 25 वर्षीय छोटा भाई संतोष कुमार उर्फ दिनेश कुमार यादव दुद्धी कस्बा स्थित मिशन डायग्नोस्टिक सेंटर पर पीआरओ का कार्य करता था और वह दुद्धी में सेंटर पर ही रहा करता था। 15 अप्रैल यानी गत मंगलवार की शाम चार बजे वह घर आया। परिवार के सदस्यों से मिलने-जुलने और खाना खाने के बाद रात आठ बजे घर से कुछ दूरी पर निर्मित किए जा रहे नए मकान में सोने के लिए चला गया। सुबह जब वह देर तक घर नहीं पहुंचा तब उसने भाई के मोबाइल पर कॉल की लेकिन कोई कॉल रिसीव नहीं हुई।

अर्धनिर्मित मकान पर पहुंचा बड़ा भाई तो पड़ा मिला शव

फोन न उठता देख आलोक निर्मित हो रहे मकान पर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई चारपाई पर नहीं था। आस-पास तलाश की तो देखा कि मकान के पीछे शव जख्मी हालत में पड़ा हुआ था। तहरीर में कहा गया है कि शरीर पर चोट का निशान मिले हैं, इससे उन्हें बात की पूरी आशंका है कि संतोष की किसी द्वारा हत्या कर दी गई है।

घर के पीछे औंधे मुंह पड़ा हुआ था मृतक

बड़े भाई का दावा था कि उसकी रात में ही हत्या कर दी गई। जब वह सुबह अपने निर्माणाधीन मकान पर पहुंचा तो देखा कि भाई चारपाई से नदारद था। जूता चारपाई के नीचे पड़ा हुआ था। सर्ट खूंटी पर टंगा था। इधर-उधर कुछ देर की तलाश के बाद जब वह पहुंचा तो देखा कि उसका भाई पेट के बल यानी औंधें मुंह पड़ा हुआ था। जाकर उसकी करवट बदली तो देखा कि उसकी मृत्यु हो चुकी थे। पेट, बांह सहित शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान पाए गए।

की जा रही प्रकरण की छानबीनः पुलिस

उधर, इस घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल, प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज कुमार सिंह, अमवार चौकी इंचार्ज मक्खन लाल ने घटना की जरूरी जानकारी ली। क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि पुलिस को सुबह साढ़े सात बजे सूचना मिली कि संतोष यादव का शव दिघुल गांव में उसके घर पड़ा हुआ है। पु लिस मौके पर पहुंची तो उसके बड़े भाई ने बताया कि वह मंगलवार की रात आठ बजे अर्धनिर्मित मकान में सोने के लिए आया हुआ था। सुबह फोन पर संपर्क का प्रयास किया लेकिन कॉल नहीं उठी। जाकर देखा तो वह चारदपाई पर नहीं थे, शव कुछ दूरी पर पड़ा था। पुलिस के मुताबिक प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। छानबीन जारी है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story