Sonbhadra News: सहजन के बारे में जानकारी नहीं दे पाए जिला कार्यक्रम अधिकारी! मंडलायुक्त ने दिए चेतावनी पत्र के निर्देश, गो आश्रम स्थलों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की हिदायत

Sonbhadra News: प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्रों के आधार कार्ड बनाने की प्रगति भी असंतोषजनक मिलने पर नाराजगी जताते हुए नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि आधार कार्ड बनाने की प्रगति में सुधार नहीं होता तो खंड शिक्षा अधिकारी बभनी के निलंबन की कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा जाए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 10 Jun 2025 8:12 PM IST
Sonbhadra News: सहजन के बारे में जानकारी नहीं दे पाए जिला कार्यक्रम अधिकारी! मंडलायुक्त ने दिए चेतावनी पत्र के निर्देश, गो आश्रम स्थलों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की हिदायत
X

reviewed Meeting   (photo: social media )

Sonbhadra News: मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबार्ड, फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान सहजन के बारे में सही जानकारी न दे पाने को लेकर जहां मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई। वहीं, उनके खिलाफ चेतावनी जारी करने का निर्देश देते हुए, स्कूल बच्चों के आधार कार्ड को लेकर लापरवाही बरत रहे खंड शिक्षा अधिकारी बभनी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही अमल में लाने की हिदायत दी। साथ ही, सभी गो आश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, लोगों को पालने के लिए गाएं निःशुल्क दिए जाने का निर्देश दिया।

कितने दिन में तैयार होता है पौधा? नहीं बता पाए डीपीओ

मंडलायुक्त ने पूर्व में निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाल विकास परियोजना विभाग को आंगनबाड़ी केंद्रों पर सहजन के पोधे लगाने और उसका संरक्षण करने का निर्देश दिया था। इसके क्रम में, उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से सहजन का पौधा कितने दिनों में तैयार होता है? की जानकारी मांगी लेकिन वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने डीपीओ को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया।

छात्र‘-छात्रों के आधार कार्ड की प्रगति मिली खराब

वहीं, प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्रों के आधार कार्ड बनाने की प्रगति भी असंतोषजनक मिलने पर नाराजगी जताते हुए नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि आधार कार्ड बनाने की प्रगति में सुधार नहीं होता तो खंड शिक्षा अधिकारी बभनी के निलंबन की कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा जाए। पीएम कुसुम योजना, पीएम आवास योजना से ज्यादा से ज्यादा पात्रों को लाभान्वित करने की हिदायत देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गरीब-पात्र व्यक्ति आवास से वंचित न रहने पाएं। यदि कोई उनसे धनराशि की मांग करता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सीएचसी/पीएचसी केंद्रों में वॉल राइटिंग के माध्यम से कन्या सुमंगला योजना का प्रचार-प्रसार कराने की हिदायत दी।

सभी गोआश्रय स्थलों पर लगवाएं कैमरे, पालने के लिए दी जाए गाएं

जीएसटी विभाग को समय-समय पर गाड़ियों के परिवहन की चेकिंग करते हुए, लदी सामग्री किस राज्य और किस जनपद से आ रही है? की स्थिति जांचने की हिदायत दी। पेयजल संकट से जूझ रहे गांवों को टैंकर से आपूर्ति की हिदायत देते हुए कहा कि जिले में स्थापित सभी गो-आश्रय स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। साथ ही, सहभागिता योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पशुओं को पालने के लिए लोगों को, निःशुल्क गाएं प्रदान की जाएं। साथ ही, सड़क पर टहलते हुए जो पशु दिखाई देते हैं, अभियान चलाकर उन्हें गोवंश आश्रय स्थल पहुंचाया जाए। इस दौरान डीएम बीएन सिंह, सीडीओ जागृति अवस्थी, एडीएम (नमामि गंगे) रोहित यादव, सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार, डीडीओ हेमंत कुमार सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story