×

Sonbhadra News: बैंक आफ बड़ौदा और ICICI के ऋण जमा अनुपात में तेज गिरावट, पत्रावलियों के निस्तारण में विलंब को बताया जा रहा कारण, DM ने की समीक्षा

Sonbhadra News: डीएम बीएन सिंह की तरफ से संबंधित बैंको के जिला समन्वयकों को सुधार के निर्देश दिए है। साथ ही बैंकों में लंबित पड़ी ऋण पत्रावलियों का भी शीघ्र गुण-दोष के आधार पर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 10 Jun 2025 9:23 PM IST
Sonbhadra News: बैंक आफ बड़ौदा और ICICI के ऋण जमा अनुपात में तेज गिरावट, पत्रावलियों के निस्तारण में विलंब को बताया जा रहा कारण, DM ने की समीक्षा
X

बैंक आफ बड़ौदा और ICICI के ऋण जमा अनुपात में तेज गिरावट  (photo; social media )

Sonbhadra News: बैंक आफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई के ऋण जमा अनुपात में तेज गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट का असर जिले के सकल ऋण जमा अनुपात पर भी देखने को मिला है। इसके चलते जिले का अनुपात लगभग छह प्रतिशत तक प्रभावित हुआ है। इसको देखते हुए डीएम बीएन सिंह की तरफ से संबंधित बैंको के जिला समन्वयकों को सुधार के निर्देश दिए है। साथ ही बैंकों में लंबित पड़ी ऋण पत्रावलियों का भी शीघ्र गुण-दोष के आधार पर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया गया है। ताकि, ऋण जमा अनुपात में दिख रही गिरावट में सुधार की स्थिति दर्ज की जा सके।

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक के दौरान डीएम बद्रीनाथ सिंह ने ऋण जमा अनुपात की बैंकवार गहन समीक्षा की। पाया कि बैंक आफ बड़ौदा के ऋण जमा अनुपात में 13.76 प्रतिशत की कमी आई है। तथा आईसीआईसीआई बैंक के ऋण क्षेत्र में दिसम्बर 2024 त्रैमास के मुकाबले मार्च 2025 में 383.95 करोड़ की कमी दर्ज की गई है। इसके चलते मार्च में ऋण जमा अनुपात में खासी गिरावट सामने आई है। इसके चलते जिले का सकल ऋण जमा अनुपात भी दिसंबर 2024 के मुकाबले 50.73 से घटकर मार्च 2025 में 44.91 पर आ गया है।

15 दिन से अधिक कोई पत्रावली न रहने पाए लंबित

इसको देखते हुए डीएम ने जहां संबंधित बैंको के जिला समन्वयकों को ऋण जमा अनुपात में सुधार करते हुए, जिले के अनुपात 50.73 पर लाने की हिरायत दी। वहीं सरकार प्रायोजित योजनाओं की लंबित पत्रावलियों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर करने का निर्देश दिया। अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा कि बैंक शाखाएं गुण-दोष के आधार पर ऋण पत्रावलियों का अविलंब निस्तारण करें ताकि लोगों को रोजगार मिल सके और जिले के ऋण जमा अनुपात में भी वृद्धि दर्ज की जा सके। उन्होंने हिदायत दी कि शाखा स्तर पर ऋण पत्रावलियां किसी भी दशा में 15 दिन से अधिक लंबित न रहने पाए। डीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, एनआरएलएम के सीसीएल, पीएम सूर्य घर योजना, माटीकलां योजना, केसीसी, पशुपालकों / मत्स्य पालकों को केसीसी आदि के अंतर्गत लंिबत पत्रावलियों की बैंकवार/शाखावार समीक्षा की। कहा कि ठोस/उचित कारण होने पर ही पत्रावलियां निरस्त/वापस की जाएं।

सभी शाखाएं वार्षिक ऋण योजना के लक्ष्य की करें प्राप्ति

आरबीआई के जिला प्रतिनिधि ने कहा कि ऋण वितरण अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी शाखायें वार्षिक ऋण योजना के लक्ष्य को प्राप्त करें एवं सभी सरकारी योजनाओं की पत्रावलियों में अधिक से अधिक वितरण करें ताकि ऋण जमा अनुपात में अपेक्षित सुधार दर्ज किया जा सके। जिला समन्वयकों को हिदायत दी कि वह अपने बैंक की शाखाओं में सरकारी योजना से जुड़ी लंबित पत्रावलियों की निगरानी मकरें और उनकी शाखाओं को आवंटित लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित कराएं। अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा कि जिला समन्वयक यह सुनिश्चित करें कि उनकी बैंक शाखाओं में सीएम के प्राथमिकता वाली योजनाओं की कोई भी पत्रावली लंबित न रहे। आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक अशोक कुशवाहा, अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक सलन बागे, मुख्य प्रबंधक इंडियन बैंक रंजीत कुमार, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड आनंद कुमार पांडेय, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, परियोजना अधिकारी डूडा राजेश उपाध्याय सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story