Sonbhadra News: नमामि गंगे से जुड़ी पाइपें चुराकर उसे पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में खपाने वाला गिरोह सामने आया है। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गेंगुआर गांव में रविवार को हाइड्रा से ट्रकों पर पाइप लोड करते समय इस गिरोह के तीन सदस्य दबोच लिए गए। मौके से ट्रकों पर लोड किए गए 20 लाख की पाइप के साथ ही, पाइप लोड करने वाले हाइड्रा को भी कब्जे में ले लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं जिसके आधार पर गिरोह के सरगना और अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश जारी है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); बताते हैं कि एमसीसी लिमिटेड नामक कंपनी रॉबर्ट्सगंज और घोरावल इलाके में हर घर नल योजना के तहत पाइप बिछाने का कार्य करवा रही है। इसी सिलसिले में रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के गंगवार गांव और आसपास के इलाके में पाइप गिराई गई थी। रविवार की सुबह कंपनी के लोगों को सूचना मिली कि कुछ लोग गिराई गई पाइपों को हाइड्रा के जरिए ट्रकों पर लोड कर ले जा रहे हैं। पूछने पर उनके द्वारा बताया जा रहा है कि वह कंपनी के स्टाफ हैं ।मौके पर पहुंची कंपनी की टीम इस पर कंपनी के एडमिन मैनेजर राहुल पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनकी पाइप अनजान व्यक्तियों द्वारा उठाई जा रही थी। जैसे ही वह लोग पहुंचे, ट्रकों पर लदी पाइप को मिर्जापुर की तरफ ले जाया जाने लगा। मौके पर घेराबंदी कर ट्रकों और हाइड्रा को रोकने के साथ ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पहुंची पुलिस ने हाइड्रा और दोनों ट्रकों के चालकों को गिरफ्त में लेने के साथ ही वाहनों को कब्जे में ले लिया। कोतवाली लाकर पकड़ में आए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उनकी तरफ से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। पूछताछ में जो-जो नाम सामने आए, उनके धर-पकड़ के लिए टीमें रवाना की गई हैं।लंबे समय से पाइपों की हो रही चोरीहर घर नल योजना का कार्य कर रही कंपनी के एडमिन मैनेजर राहुल पांडेय ने बताया कि राबटर्सगंज और चोपन थाना क्षेत्र में लंबे समय से इस गिरोह द्वारा पाइपों की चोरियां की जा रही हैं। इसको लेकर चोपन और रॉबर्ट्सगंज पुलिस को सूचना भी दी गई थी लेकिन अभी तक यह गिरोह पकड़ से बाहर था। अब जाकर इस गिरोह के तीन सदस्य पकड़ में आए हैं। इस गिरोह द्वारा लाखों की पाइपें चुराई जा चुकी हैं। बरामद पाइप की कीमत कम से कम 20 लाख है।