×

Sonbhadra News: संदिग्ध हाल में बिस्तर पर पड़ा मिला अधेड़ का शव, शरीर पर चोट के निशान का दावा, जांच में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही जरूरी जानकारी ली लेकिन शव का पीएम कराने के संबंध में कोई तहरीर न मिलने के कारण, पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए परिजनों का इंतजार कर रही थी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 27 Feb 2025 8:47 PM IST
Sonbhadra News: संदिग्ध हाल में बिस्तर पर पड़ा मिला अधेड़ का शव, शरीर पर चोट के निशान का दावा, जांच में जुटी पुलिस
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News:ओबरा थाना क्षेत्र के अग्रवाल नगर में बृहस्पतिवार की शाम किराए के मकान में रह रहे एक अधेड़ का शव उसके बिस्तर पर संदिग्ध हाल में पड़ा पाए जाने से सनसनी फैल गई। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायजा भी लिया। पत्नी के प्रसव के सिलसिले में वाराणसी गए होने के कारण पुलिस को इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिल पाई थी। इस कारण पुलिस की तरफ से समाचार दिए जाने तक शव को कब्जे में लेने की कार्रवाई नहीं हो पाई थी। परिवार के अन्य सदस्यों को ओबरा पहुंचने का इंतजार किया जा रहा था।

बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय राजेश यादव पुत्र स्व. रामविलास यादव ओबरा में किराए के मकान में पत्नी-बच्चों के साथ रहता था। वह नगर पंचायत में सफाई कार्याे की देखरेख करता था। उसकी दो बेटियां हैं। तीसरे बच्चे के प्रसव के लिए पत्नी वाराणसी गई हुई है। बेटियां भी उन्हीं के साथ गई हुई हैं। बृहस्पतिवार को वह घर पर अकेला था। शाम पांच बजे के करीब भवन स्वामी की नजर उसके कमरे की तरफ पर गई तो उसे बेड पर मृत हाल में देख सन्न रह गए। तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही जरूरी जानकारी ली लेकिन शव का पीएम कराने के संबंध में कोई तहरीर न मिलने के कारण, पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए परिजनों का इंतजार कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के सिर में चोट के निशान और आंख पर कांच के टुकड़े धंसे हुए थे। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई थी।

बाइकों की टक्कर में 15 वर्षीय छात्र ने तोड़ा दम:

कोन इलाके के विंढमगंज-कोन मार्ग पर बृहस्पतिवार को बाइकों की सीधी टक्गकर में कक्षा नौ के छात्र की मौत हो गई। बताया गया कि कोन थाना क्षेत्र के रेनुइयादामर गांव निवासी सुरेन्द्र 20 पुत्र शर्मा चेरो अपने गांव के ही अंकुश राय 15 पुत्र प्रेमचंद राय को बाइक से लेकर बीए की परीक्षा देने दुद्धी जा रहा था। विंढमगंज से चार किमी पहले कोन थाना क्षेत्र के जंगल में बाइक की सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई। इससे दोनों घायल हाचे गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने दोनों को विंढमगंज पीएचसी पहुंचाया। वहां अंकुश राय की हालत गंभीर देखते हुए दुद्धी सीएचसी भेजा गया। सीएचसी दुद्धी पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना के जरिए पहुंची दुद्धी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story