×

Sonbhadra News: समाधान दिवस से नदारद मिले कई विभागों के एक्सईएन सहित अन्य अफसर, डीएम ने मांगा जवाब, वेतन कटौती की दी गई चेतावनी

Sonbhadra News: ओबरा में एडीएम सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में फरियाद सुनी गई। 45 शिकायतें आईं, जिसमें महज पांच का ही निबटारा हो सका। शेष के लिए संबंधितों को निर्देश दिए गए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 9 Jun 2025 8:28 PM IST
Officers of several departments found absent on settlement day warned of pay cut
X

समाधान दिवस में अनुपस्थित मिले कई विभागों के अफसर वेतन कटौती की दी गई चेतावनी (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र । जिले के चारों तहसीलों में सोमवार को आयोजित समाधान दिवस में जहां फरियादियों की सुनवाई की गई। वहीं, समाधान दिवस से नदारद पाए गए अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस), अधिशासी अभियंता विद्युत पिपरी, अधिशासी अभियंता, जल निगम निर्माण खण्ड (ग्रामीण), अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनपरा को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए। स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने पर संबंधित अधिकारी का एक दिन के वेतन रोकने की कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

मुख्य समाधान दिवस दुद्धी तहसील में आयोजित किया गया। डीएम बीएन सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा ने लोगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान 87 शिकायतों में सात का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं, मौके पर टीम भेजकर एक मामले का निबटारा कराया गया। शेष मामलों को समयबद्ध तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए गए। सीडीओ जागृति अवस्थी (आईएएस) ने घोरावल में फरियाद सुनी। यहां 90 लोगों ने अपना दुःख-दर्द सुनाया। उनमें से 10 प्रकरणों का मौके पर और दो मामलों का टीमें भेजकर निस्तारण कराया गया। शेष 78 प्रकरणों को सप्ताह भर के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए गए।

उधर, ओबरा में एडीएम सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में फरियाद सुनी गई। 45 शिकायतें आईं, जिसमें महज पांच का ही निबटारा हो सका। शेष के लिए संबंधितों को निर्देश दिए गए। राबर्ट्सगंज में एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी की अध्यक्षता में शिकायतें सुनी। जिले में यहां सबसे ज्यादा 145 फरियाद पहुंचे लेकिन महज 21 के ही प्रकरणों का निस्तारण हो पाया। शेष के लिए संबंधितों को अतिशीघ्र निस्तारण की हिदायत दी गई।

दुद्धी स्टेट भवन का जाना हाल, जीर्णोद्धार का मांगा प्रस्ताव

समाधान दिवस के बाद डीएम-एसपी दुद्धी स्टेट के खंडहर हो चले भवन को देखने पहुंचे। ऐतिहासिक विरासत वाले स्थल की खराब स्थिति पर चिंता जताई और संबंधितों से इसके जीर्णोद्वार के लिए, किस तरह के कार्य कराए जाने की जरूरत है, इसकी जानकारी मांगी। डीएम ने कहा कि भवन का शीघ्र जीर्णोद्धार हो सके, इसके लिए उनकी तरफ से हर संभव पहल की जाएगी। इस दौरान डीडीओ हेमंत कुमार सिंह, सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, डीपीआरओ नमिता शरण, डीसी मनरेगा रवींद्र वीर सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story