TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: चिराग तले अंधेरा: NTPC रिहंद से जुड़ी एरिया में अंधाधुंध बिजली कटौती से भड़का गुस्सा, रहवासियों ने घंटों लगाया जाम, छावनी में तब्दील रहा इलाका
Sonbhadra News: एक तरफ बदन झुलसा देने वाली तपिश, दूसरी तरफ एक पखवाड़े से अंधाधुंध कटौती की स्थिति से नाराज एनटीपीसी रिहंद से जुड़ी एरिया के लोग प्रबंधन की चुप्पी पर शुक्रवार को भड़क उठे। सुबह परियोजना के स्वागत गेट पर टेंट लगाकर धरना-प्रदर्शन के साथ ही, परियोजना और आस-पास की कालोनियों में जाने वाले रास्ते को घंटों जाम रखा।
Sonbhadra News: एक तरफ बदन झुलसा देने वाली तपिश, दूसरी तरफ एक पखवाड़े से अंधाधुंध कटौती की स्थिति से नाराज एनटीपीसी रिहंद से जुड़ी एरिया के लोग प्रबंधन की चुप्पी पर शुक्रवार को भड़क उठे। सुबह परियोजना के स्वागत गेट पर टेंट लगाकर धरना-प्रदर्शन के साथ ही, परियोजना और आस-पास की कालोनियों में जाने वाले रास्ते को घंटों जाम रखा। एक सीआईएसएफ जवान की तरफ से गाली दिए जाने के कथित मामले ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। जमकर हंगामा करने के साथ ही, कटौती के खिलाफ सड़क पर उतरे लोगों ने एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वाकए की जानकारी पाकर मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही प्रशासनिेक और पुलिस अफसर पहुंच गए। रहवासियो की समस्याओं के समाधान और बिजली कटौती को लेकर प्रबंधन के लोगों से वार्ता कराई गई, तब जाकर लोग शांत हुए, उनका कहना था कि जल्द बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू नहीं की गई तो बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
बताते चलें कि बीजपुर गांव के टोला शांति नगर, बाजार, मोटर गैरेज, राय कालोनी की एरिया में लगभग एक पखवाड़े से बिजली के जारी अघोषित गुलगपाड़े ने लोगों को तड़पा कर रख दिया है। इसको लेकर लोग पिछले एक सप्ताह से नाराजगी जता रहे थे। आरोप है कि बावजूद एनटीपीसी प्रबंधन के लोगों ने इस मसले पर चुप्पी साधे रखा। इसके चलते लोगों का गुस्सा भड़क उठा। सुबह पांच बजे नींद खुलने के साथ ही, सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए और एनटीपीसी रिहंद के स्वागत गेट के सामने टेंट लगाकर विरोध जताने के साथ ही, परियोजना और परियोजना से सटी कालोनी में आने-जाने वाले रास्तों को जाम कर दिया। सड़क पर उतरे लोंगों ने एनटीपीसी प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। जाम और विरोध प्रदर्शन के चलते तमाम कर्मी ड्यूटी पर नहीं जा पाए। उधर, इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने नाराजगी जता रहे लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन लोग बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग पर अड़े रहे।
आरोप: लोग थे परेशान, वहीं वसूली में लगा हुआ था पेटी कांट्रैक्टर
लोगों का आरोप था कि पिछले एक पखवाड़े से बीजपुर बाजार,राय कालोनी, शांति नगर और आस-पास में बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई है। हालत यह हो गई है कि लोगों को पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। भीषण तपिश के बीच घंटों कटौती ने बुजुर्ग, बच्चों को बीमार बनाकर रख दिया है। लोगों कोंइ राहत देने के लिजए बाजार में 1000 केवीए का ट्रांसफार्मर एनटीपीसी प्रबंधन की तरफ से लगवाया तो लेकिन मनमानी कटौती से यह बेमतलब बनकर रह गया है। लोगों ने, परियोजना क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति बहाली की मांग करते हुए पेटी कांट्रेक्ट पर बिजली आपूर्ति का काम देख रहे विनोद गर्ग, मुन्ना प्रसाद और बृजेश सिंह को तत्काल हटाए जाने कली मांग की। शुद्ध पेयजल आपूर्ति और विद्युत आपूर्ति बेहतर बनी रहे, इसके लिए शांति नगर में एक नए ट्रांसफार्मर के स्थापना की मांग भी उठाई। एनटीपीसी रिहंद के डीजीएम प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया और रोस्टर के अनुसार बिजली देने की बात कही लेकिन लोग 24 घंटे आपूर्ति की मांग पर अड़े रहे। तब लोगों को एक घंटे के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल करने और 24 घंटे आपूर्ति को लेकर तेजी से कार्य किए जाने का भरोसा दिया, तब जाकर लोग शांत हुए।
कई मसलों के समाधान का मिला भरोसा, ..मगर 24 घंटे बिजली के लिए करना होगा इंतजार
लोगों की नाराजगी और बिजली‘-पानी जैसे बुनियादी समस्याओं को देखते हुए एसडीएम दुद्धी निखिल यादव, सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल की तरफ से एनटीपीसी प्रबंधन के साथ शिवालिक अतिथि गृह में समस्याओं को लेकर वार्ता कराई गई। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की समस्या का अविलंब हल निकाला जाए। एसडीएम ने कहा कि बिजली की दुर्व्यवस्था का कारण ओवरलोड होने की जानकारी दी गई है। इसका प्रमुख कारण अवैध कनेक्सनधारियों को बताया गया है। इसके लिए बीजपुर क्षेत्र में तीन दीन के भीतर यूपीपीसीएल को तार पोल लगाने के साथ ह लोगांे को कैंप लगाकर कनेक्शन देने के निर्देश दिए गए हैं ताकि विस्थापित एरिया को 24 घंटे बिजली दी जा सके। एसडीएम ने कहा कि जिन लोगों ने भी अवैध कनेक्शन लगा रखा है। वह चार दिन के भीतर कनेक्सन करा लें, इसके बाद अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। एसडीएम ने अब सड़क पर बैठकर जाम न लगाएं, इसकी हिदायत भी दी। कहा कि ऐसा किया तो संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों से कहा कि अगर उन्हें कोई समस्या आती है तो वह उन्हें तत्काल अवगत कराएं।
अवैध वसूली करने वाले पेटी कांट्रैक्टरों के खिलाफ दर्ज किया जाएगा केसः
एनटीपीसी प्रबंधन के लोगों का कहना है कि अवैध कनेक्शनों के कारण ओवरलोडिंग आ रही है। इसी कारण विस्थापित एरिया को 24 घंटे बिजली दे पाना संभव नहीं हो पा रहा है। जब तक अवैध कनेक्सन नहीं काटे जाएंगे, तब तक आपूर्ति व्यवस्था में सुधार कर पाना मुश्किल होगा। एक्सईएन विद्युत एके सिंह ने कहा कि तीन दिन के भीतर कैंप लगा कर लोगो के अवैध कनेक्सन काटने और उन्हें कनेक्सन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सीओ दुद्धी ने कहा कि जिन भी पेटी कांट्रेक्टरों के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत मिल रही है, उनके खिलाफ शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान शिवधारी गुप्ता, रामहित गुप्ता, ब्रिज किशोर मोदनवाल, लल्लन सिंह, पूर्व प्रधान डोड़हर भागीरथी, सीमा पटेल, सीता राम सहित अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी बनी रही।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge