×

Sonbhadra News: आसमान से बरसती आग से जनजीवन बेहाल, 41.6 डिग्री पहुंचा पारा, 30168 मेगावाट पहुंची बिजली की मांग

Sonbhadra News: तीखी तपिश और भारी उमस के चलते, बिजली की खपत भी, रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई। इस दिन बिजली की अधिकतम मांग 30168 मेगावाट दर्ज की गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 9 Jun 2025 8:45 PM IST
temperature increase due to Hot air 30168 MW power demand UP Weather News in hindi
X

गर्म हवाएं, गर्मी 41.6 डिग्री पहुंचा पारा, 30168 मेगावाट पहुंची बिजली की मांग (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र । सोमवार का दिन जून माह का सबसे गर्म दिन रहा। इस दिन जहां पारा उछाल मारते हुए 41.6 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, आसमान से बरसती आग, लू उगलते पंखे और सुबह से देर शाम तक गर्म हवाएं लोगों को बेहाल किए रहीं। कूलर भी बेमतलब साबित होते रहे। महज आधे घंटे के लिए भी धूप में निकले लोग गले की खुश्की, पसीने से चिपचिपे बदन को लेकर परेशान नजर आए। दोपहर में बाजार-गलियों में भी सन्नाटे की स्थिति देखने को मिली।

तपिश के साथ बढ़ी बिजली खपत से हायतौबा की स्थिति

वहीं, तीखी तपिश और भारी उमस के चलते, बिजली की खपत भी, रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई। इस दिन बिजली की अधिकतम मांग 30168 मेगावाट दर्ज की गई। यह मांग जहां, इस वर्ष और इस सीजन की अब तक की सर्वाधिक मांग है। वहीं, पिछले वर्ष अधिकतम बिजली खपत के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए, बिजली खपत के इस आंकड़े ने एक नया रिकार्ड बना डाला है। अधिकतम मांग का एक नया रिकार्ड बनता देख, जहां सिस्टम कंट्रोल महंगी बिजली खरीदकर हालात संभालने में लगा हुआ है। वहीं, तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए रह-रह कर आपात कटौती-ट्रिपिंग की स्थिति बनने लगी है।

मौसम में नरमी के चलते मई माह के शुरूआती दोनों में लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की थी। इसका असर बिजली खपत पर भी देखने को मिला था। पहली जून को जहां बिजली की अधिकतम मांग 27483 मेगावाट रिकार्ड की गई थी। वहीं, चार जून को यह कम लुढ़ककर, 26858 मेगावाट पर आ गई थी लेकिन पिछले तीन दिनों से तपिश के तेजी पकड़ने के साथ ही, बिजली खपत ने भी खासी तेजी पकड़ ली। छह जून को बिजली की मांग और खपत, 28851 मेगावाट, सात जून को 29502 मेगावाट और आठ जून को 30161 मेगावाट दर्ज किया गया। वहीं, सोमवार की रात आठ बजे के करीब पीक आवर के दौरान बिजली की मांग 30168 मेगावाट पर पहुंच गई। इसके साथ ही सोनभद्र सहित प्रदेश के कई जिलों में आपात कटौती की स्थिति देखने को मिली।

बिजली खपत के आंकड़े ने बनाया नया रिकार्ड

पिछले वर्ष यूपी के इतिहास में सर्वाधिक बिजली की उपलब्धता 30032 मेगावाट दर्ज की गई थी। रविवार की रात दर्ज की गई अधिकतम मांग और खपत के आंकड़े ने जहां इसे पीछे छोड़ दिया। वहीं, यूपी के इतिहास में अब तक दर्ज की गई सर्वाधिक मांग 30732 मेगावाट के भी करीब पहुंच गया है। बता दें कि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 29 जुलाई को दर्ज किया गया था। इस वर्ष जिस तरह से तपिश के तेवर दिख रहे हैं, उसको देखते हुए कहा जा रहा है कि, जून माह में भी मांग और बिजली खपत एक और नया रिकार्ड बनाती दिख सकती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story