TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: तपिश की मार ने तोड़े बिजली खपत के सारे रिकार्ड, 31104 मेगावाट पहुंची मांग, ऊर्जा मंत्री ने की अपील
Sonbhadra News: एक तरफ जहां लगातार बढ़ते पारे ने लोगों को चैन छिन लिया है। वहीं, आसमान से बरसती आग और तवे की तरह दहकती दीवारों ने बिजली खपत को उच्च स्तर पर पहुंचा दिया है।
sonbhadra news
Sonbhadra News: तपिश की मार ने यूपी में बिजली खपत के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पिछले वर्ष जहां 29 जुलाई को बिजली की अधिकतम मांग 30732 मेगावाट रिकार्ड की गई थी। वहीं, इस बार सोमवार यानी नौ जून की रात 11 बजकर दो मिनट पर, 31104 मेगावाट पर पहुंची बिजली की मांग ने, मांग और आपूर्ति दोनों के अब तक के सारे रिकार्ड पीछे छोड़ दिए। लगातार बढ़ती मांग और रिकार्ड खपत को देखते हुए, जहां सिस्टम कंट्रोल बीच-बीच में आपात कटौती का सहारा लेता रहा। वहीं, एनर्जी एक्सचेंज सेंटर के जरिए, महंगी बिजली खरीदकर हालात संभाले जाते रहे। उधर, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार की रात की गई अधिकतम बिजली आपूर्ति को यूपी के लिए, एक नया इतिहास बताया है। साथ ही अधिकतम स्तर पर पहुंच चुकी मांग को देखते हुए, लोगों से संयमपूर्ण तरीके से बिजली के उपयोग-उपभोग की अपील की है।
न दिन में चैन, न रात को सूकून, बढ़ती जा रही तपिश की मार
एक तरफ जहां लगातार बढ़ते पारे ने लोगों को चैन छिन लिया है। वहीं, आसमान से बरसती आग और तवे की तरह दहकती दीवारों ने बिजली खपत को उच्च स्तर पर पहुंचा दिया है। मंगलवार को जिले का अधिकतम पारा 42 डिग्री किया। वहीं, 29.4 डिग्री (इस सीजन का अब तक का सर्वाधिक) पर रहे न्यूनतम पारे ने पूरी रात लोगों को बेचैन किए रखा। सूर्योदय के साथ ही आग उगलती किरणें औ रात में भारी उमस ने लोगों का दिन का तो चैन छिन ही लिया ही, रात का भी सुकून छिनने लगा है। पंखे-कूलर सभी बेमतलब साबित हो रही है। चंद मिनटों की भी बिजली कटौती लोगों को पसीने से तरबतर कर दे रही है।
सोनभद्र ने दी बड़ी राहत, सभी बिजलीघरों से बेहतर उत्पादन
एक तरफ जहां बिजली की अधिकतम मांग और ऐतिहासिक स्तर पर पहुंची बिजली खपत ने पावर सेक्टर के सामने बेहतर आपूर्ति बनाए रखने की बड़ी चुनौती खड़ी कर दी। वहीं, ललितपुर, टांडा, हरदुआगंज, पनकी की कुल छह इकाइयां (2686 मेगावाट) ठप रहने के बावजूद, सोनभद्र स्थित बिजलीघरों से बेहतर उत्पादन ने हालात को संभाले रखा। समाचार दिए जाने तक राज्य सेक्टर की अनपरा ए परियोजना से 416, अनपरा बी परियोजना से 862, अनपरा डी परियोजना से 944, ओबरा बी परियोजना से 553, ओबरा सी परियोजना से 588, निजी क्षेत्र की लैंको परियोजना (अनपरा सी) से 1092, केंद्रीय सेक्टर की एनटीपीसी शक्तिनगर से 1800 और एनटीपीसी रिहंद से लगभग 29 सौ मेगावाट बिजली पैदा की जा रही थी। बतातें चलें कि सोनभद्र में पैदा हुई बिजली यूपी को सबसे सस्ते दर पर मिलती है। इस कारण यहां बिजली उत्पादन लड़खड़ाने की स्थिति पर हायतौबा की स्थिति बनने लगती है।
यूपी ही नहीं, देश के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक आपूर्तिः शर्मा
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने यूपी में दर्ज की गई अब तक सर्वाधिक मांग-आपूर्ति को यूपी ही नहीं, देश के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक आपूर्ति बताया है। कहा है कि यूपी ने बिजली आपूर्ति का एक नया इतिहास लिखा है। यूपी में लगातार तीन वर्ष से सभी राज्यों में सबसे ज्यादा दी जा रही है। यह आंकड़ा अग्रणी राज्यों से भी सवा गुना ज्यादा है। उन्होंने इसका पूरा श्रेय बिजलीकर्मियों को दिया और उपभोक्ताओं से आपूर्ति बेहतर बनाए रखने में सहयोग के लिए, बिजली का संयमपूर्ण उपभोग की अपील की है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge