×

सपा का आरोप- हमारे कामों का ही नाम बदलकर अपना बता रही है योगी सरकार

aman
By aman
Published on: 14 Jun 2017 8:12 PM IST
सपा का आरोप- हमारे कामों का ही नाम बदलकर अपना बता रही है योगी सरकार
X
सपा का आरोप- हमारे कामों का ही नाम बदलकर अपना बता रही है योगी सरकार

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने सूबे की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा जनहित में किए गए विकास कार्यों से बीजेपी के लोग इतना सहम गए हैं कि उन्हीं कामों का नाम बदलकर अपनी सरकार की उपलब्धि बताकर लाज बचा रहे हैं।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बुधवार (14 जून) को बताया, कि 'बिना पैसे व्यापार करने की कला कोई बीजेपी से सीखे। अभी तक नई सरकार का अपना कोई बजट नहीं, फिर भी समाजवादी सरकार के कार्यों को हरी झंडी दिखाने में बीजेपी सरकार के मुखिया को कोई संकोच नहीं है।' उन्होंने कहा कि निरर्थक और अनावश्यक कसरत में सरकार के संसाधनों का दुरुपयोग स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था के विरुद्ध है।

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story