TRENDING TAGS :
अमेठी: एसपी को बच्चियों ने बांधी राखी, मिला ट्रेडिशनल जॉब छोड़ वर्दी पहनने का प्रोत्साहन
असगर नकी
अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में बच्चियों में जानकारियों का अभाव है। यहां की बच्चियां आज भी ट्रेडिशनल जाब में ही कैरियर तलाशनें की धारणा रखती हैं। ये बात तब उठी जब रक्षाबंधन के फेस्टिवल से पहले कुछ स्कूली बच्चियां जिले के एसपी अनुराग आर्य को राखी बांधने पहुंची। newstrack.com से ख़ास बातचीत में एसपी ने बताया कि यहां की बच्चियों का रुझान आज भी यूनिफार्म सर्विसेज़ से ज़्यादा ट्रेडिशनल जाब में है। लेकिन मैनें उन्हें यूनिफार्म सर्विसेज़ में आने के लिए प्रोत्साहित किया है।
यूनिफार्म सर्विसेज़ में अब गर्ल्स के लिए काफी संभावानाएं
एसपी ने बताया कि अमेठी के रायपुर फुलवारी गांव स्थित सेपियन स्कूल की चार बच्चियां और तीन बच्चे रक्षाबंधन के फेस्टिवल पर यहां राखी बांधने आए थे। फेस्टिवल की औपचारिकताओं के बाद जब मैनें बच्चियों से पूछा कि आप मिलेट्री और पुलिस में जाएंगी तो बच्चियों ने मना किया, जबकि बच्चों ने हां कहा। उनका रुझान आज भी ट्रेडिशनल जाब डाक्टर, टीचर और नर्स की तरफ ही था। मुझे फील हुआ कि बच्चियों को यहां उतनी जानकारी नहीं है। मैंने उन्हें बताया कि यूनिफार्म सर्विसेज़ पुलिस, सीआरपीएफ, आर्मी और एयर फोर्स में लड़कियां ज़्यादा जा रही हैं। फोर्सेज में लड़कियों के लिए अपार संभावनाएं हैं।
स्कूलों में दी जाएगी पुलिसिंग की जानकारी
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बच्चों से मिलकर ऐसा लगा कि वो पुलिस से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं। मैंने बच्चों को संदेश दिया कि पुलिस से घबराएं नहीं। इसके लिए 1 सितम्बर से अमेठी में अभियान चलवाएगें। जिसमें इंस्पेक्टर और एसआई जिले के हर सरकारी और प्राइवेट स्कूल में जाएंगे। स्कूलों में उन्हें पुलिसिंग के बारे में जानकारी देगें। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इस अभियान में ख़ास तौर पर बच्चियों को महिला हेल्प डेस्क, डायल 100, 1090 और एंटी रोमियो के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही साथ बच्चों की स्किल डेवलप करने के लिए एसपी अपने पास से बच्चों को पर्सनाल्टी डेवलपमेंट बुक भी देगें।