×

लखनऊ होते हुए चलेगी गोरखपुर मुंबई के बीच सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन

Newstrack
Published on: 22 Feb 2016 4:42 PM GMT
लखनऊ होते हुए चलेगी गोरखपुर मुंबई के बीच सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन
X

गोरखपुर: यूपी से मुंबई जाने वाले पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज़ है, रेलवे ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिये 02597/02598 गोरखपुर-मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन को 6 ट्रिप्स में चलाने का फैसला लिया है।

02597 गोरखपुर-मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 5, 12, 19, 26 मार्च, 2 और 9 अप्रैल दिन शनिवार को गोरखपुर से सुबह 8:25 बजे रवाना होकर खलीलाबाद से 9:06 बजे, बस्ती से 9:35 बजे, गोण्डा से 11:00 बजे, लखनऊ (नॉर्दर्न रेलवे) से 13:40 बजे छूटकर कानपुर सेण्ट्रल, झांसी, हबीबगंज दूसरे दिन इटारसी, भुसावल और कल्याण स्टेशनों पर रूकते हुये छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 12:15 बजे पहुंचेगी।

रिटर्न जर्नी में 02598 मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन 6, 13, 20, 27 मार्च, 3 और 10 अप्रैल दिन रविवार को मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 14:20 बजे रवाना होकर कल्याण, भुसावल, दूसरे दिन इटारसी, हबीबगंज, झांसी, कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रूकते हुये लखनऊ (नॉर्दर्न रेलवे) से 13:25 बजे, गोण्डा से 15:50 बजे, बस्ती से 17:00 और खलीलाबाद से 17:29 बजे छूटकर गोरखपुर 18:45 बजे पहुंचेगी।

इस ट्रेन में जनरल के 4, स्लीपर क्लास के 4, एसी थ्री टियर के 8, एसी टू टियर के 2 और जनरेटर के 2 कोच सहित कुल 20 कोच लगेंगे।

Newstrack

Newstrack

Next Story