×

झांसी में थमी कोरोना की रफ्तार, जिले के लिए आई राहत भरी खबर

सोमवार को 2169 कोरोना सैम्पल जांचे गये जिसमें सर्वाधिक 1805 एन्टीजन टैस्ट हुये। इसके अलावा 341 आरटी-पीसीआर और 23 ट्रूनेट टैस्ट हुये।

Newstrack
Published on: 28 July 2020 2:00 PM IST
झांसी में थमी कोरोना की रफ्तार, जिले के लिए आई राहत भरी खबर
X

झाँसी। जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना आंकड़ों के अनुसार अभी तक झांसी में तेजी से भाग रही कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी होती दिख रही है। सोमवार 27 जुलाई को जनपद में 2169 कोरोना टैस्ट में सिर्फ 79 कोरोना संक्रमित निकले। इसके बाद झांसी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1965 हो गया है। वहीं झांसी में 1 कोरोना संक्रमित की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 60 पर पहुंच गया है। इसके अलावा झांसी में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़े में भी सुधार हो रहा है। झांसी में सी एफ आर सिर्फ 3 प्रतिशत रह गया है जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 51.1 प्रतिशत हो गया है।

प्रेमिका के सामने ही प्रेमी ने डुपट्टे से लगा ली फांसी, लड़की गिरफ्तार, ये थी वजह

झांसी में अब 900 एक्टिव कोरोना मरीज

सोमवार को 2169 कोरोना सैम्पल जांचे गये जिसमें सर्वाधिक 1805 एन्टीजन टैस्ट हुये। इसके अलावा 341 आरटी-पीसीआर और 23 ट्रूनेट टैस्ट हुये। इसमें 79 कोरोना संक्रमित पाये गये। इस प्रकार झांसी में अब तक कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 1965 हो गयी है। वहीं 1005 कोरोना संक्रमित रोगियों को ठीक होने के उपरान्त घर जाने के लिये छुट्टी दे दी गयी है। इसमें 57 कोरोना संक्रमित मरीजों को सोमवार को छुट्टी दी गयी। उधर 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के साथ झांसी में झांसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 60 पर पहुंच गया है। इस प्रकार झांसी में अब 900 एक्टिव कोरोना मरीज बचे हैं।

नेपाल: ओली के विरोधी खेमे के नेता जबरन PM आवास में घुसे, मीटिंग बुलाने की मांग

793 एसिम्पटोमैटिक कोरोना मरीज

इसमें सिर्फ 107 ही सिम्पटोमैटिक हैं जबकि 793 एसिम्पटोमैटिक कोरोना मरीज हैं। झाँसी में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ कोरोना रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है जो बढ़कर 51 प्रतिशत से अधिक हो गया है।

रिपोर्टर- बी के कुशवाहा,झाँसी

डरें नहीं घर पर कराएं कोरोना जांचः लखनऊ में यहां लगे हैं कैंप, तत्काल रिपोर्ट लें

Newstrack

Newstrack

Next Story