×

बलिया पर तगड़ा एक्शन: 50 हजार रुपये का इनाम घोषित, नहीं बच पाएंगे आरोपी

पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चंद्र दूबे ने रेवती कांड के फरार आरोपियों के विरुद्ध 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है । बलिया में कैम्प कर रहे डी आई जी ने आरोपियों के विरुद्ध रासुका व गैंगस्टर के अंतर्गत कार्रवाई की घोषणा भी की है ।

Newstrack
Published on: 17 Oct 2020 1:23 PM IST
बलिया पर तगड़ा एक्शन: 50 हजार रुपये का इनाम घोषित, नहीं बच पाएंगे आरोपी
X
बलिया पर तगड़ा एक्शन: 50 हजार रुपये का इनाम घोषित, नहीं बच पाएंगे आरोपी

बलिया: जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर ग्राम में कल सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान के आवंटन के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों के विरुद्ध ईनाम घोषित किया है तथा आरोपियों के विरुद्ध रासुका व गैंगस्टर के अंतर्गत कार्रवाई की घोषणा की है ।

फरार आरोपियों के विरुद्ध 50 हजार रुपये का इनाम घोषित

पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चंद्र दूबे ने रेवती कांड के फरार आरोपियों के विरुद्ध 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है । बलिया में कैम्प कर रहे डी आई जी ने आरोपियों के विरुद्ध रासुका व गैंगस्टर के अंतर्गत कार्रवाई की घोषणा भी की है । पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने फरार आरोपियों के विरुद्ध 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है । उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों देवेंद्र प्रताप सिंह व नरेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है तथा पांच लोगों को हिरासत में लिया है । घटना का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह डब्ल्यू अभी भी फरार है ।

गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 12 टीम गठित किया

गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 12 टीम गठित किया है । इस बीच मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने स्वयं को निर्दोष करार देते हुए दावा किया है कि रेवती की घटना में उसके परिवार के एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है तथा आधा दर्जन लोग घायल हैं । धीरेंद्र प्रताप सिंह डब्ल्यू ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कल रात जारी वीडियो में स्वयं को पूर्व सैनिक संगठन का अध्यक्ष करार दिया है ।

ये भी देखें: अभी-अभी कंगना रनौत को लेकर मुंबई से आई बड़ी खबर, कोर्ट ने दिए FIR के आदेश

उन्होंने घटना को पूर्व नियोजित करार देते हुए कहा है कि उसने आवंटन के लिये बैठक शुरू होते ही उप जिलाधिकारी , पुलिस उपाधीक्षक व अन्य अधिकारियों से बवाल होने की संभावना जताई थी , लेकिन अधिकारियों ने उसकी बात पर कोई ध्यान नही दिया । धीरेंद्र ने कहा कि अधिकारियों की मौजूदगी में उसके 80 वर्षीय वृद्ध पिता व भाभी पर हमला किया गया ।

हमलावर लाठी डंडे व अवैध असलहा से लैस थे

हमलावर लाठी डंडे व अवैध असलहा से लैस थे । धीरेंद्र ने अधिकारियों पर दूसरे पक्ष से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि इस घटना में उसके परिवार के एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना उसे मिली है । एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना में उसके पक्ष के 8 से अधिक लोग घायल हुए हैं ।

उन्होंने कहा है कि उसे नही जानकारी है कि जय प्रकाश पाल गामा की मौत किसकी गोली लगने से हुई है। उसने प्रशासन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज नही कर रही । धीरेंद्र ने इस वीडियो में यह भी खुलासा किया है कि घटना के समय पुलिस उपाधीक्षक चन्द्रकेश सिंह ने उसे पकड़ लिया था ।

ये भी देखें: मौसा-मौसी पढ़ाने के लिए लड़की को शहर लेकर आए, दूसरे धर्म के लड़के से करा दी शादी

मामले की सही जांच व न्याय की मांग

तीन-चार पुलिस कर्मी भी उसे पकड़े हुए थे । वह उनसे स्वयं को छुड़ा कर भग गया वरना उसकी हत्या कर दिया गया होता । उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले की सही जांच व न्याय की मांग की है । धीरेंद्र प्रताप सिंह का बैरिया क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक दुर्गा यादव से मोबाइल फोन पर बातचीत का भी एक ऑडियो वायरल हुआ है । इस बातचीत में धीरेंद्र प्रताप पूर्ति निरीक्षक पर जमकर दबंगई दिखाते हुए सुनाई दे रहे हैं। वह बोल रहे हैं कि जानते नही हो मुझको । यह बैरिया है । तुम्हें मालूम चल जायेगा । इस ऑडियो में धीरेंद्र अपशब्द देते सुनाई दे रहे हैं।

जिला प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया

उधर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने रेवती कांड में दूसरे पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज करने के लिए जिला प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया है तथा मुकदमा दर्ज नही होने पर एक सप्ताह के बाद समर्थकों के साथ स्वयं रेवती थाना पर धरना देने की चेतावनी दी है। उन्होंने जानकारी दी कि उनकी इस मसले पर कल मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी व प्रमुख सचिव, गृह से दूरभाष पर बातचीत हुई है।

ये भी देखें: इलाज का नया तरीका: अब कोरोना का ऐसे होगा ट्रीटमेंट, लिया गया बड़ा फैसला

भाजपा विधायक ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

आरोपियों के बचाव में खुलकर सामने आए भाजपा विधायक ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के समय यादवों द्वारा किये गये हत्या पर चुप्पी साध रखी थी । उन्होंने कहा कि यदि अखिलेश यादव जमकर यादव कार्ड खेल सकते हैं तो वह भी सवर्णों के साथ हैं । भाजपा विधायक ने कहा कि नौकरशाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घटना की सही जानकारी नही दे रहे ।

अनूप कुमार हेमकर

Newstrack

Newstrack

Next Story