TRENDING TAGS :
थम नहीं रहा टीचर्स का टॉर्चर, बच्चे को ऐसा पीटा कि टूट गया हाथ
यूपी के कानपुर में बच्चों पर टीचरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी बच्चे टीचरों के खौफ से फिनायल पी कर सुसाइड करने का प्रयास करते हैं।
कानपुर: यूपी के कानपुर में बच्चों पर टीचरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी बच्चे टीचरों के खौफ से फिनायल पी कर सुसाइड करने का प्रयास करते हैं। कभी बच्चों को टीचर इतना पीटते हैं कि उनकी नाक से खून निकल आता है तो कभी उनका हाथ टूट जाता। मंगलवार को भी एक टीचर ने बच्चे को डेस्टर से इतना पीटा कि उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। बच्चे का कसूर बस इतना था था कि वह अपनी क्लासमेट से बात कर रहा था। बच्चे ने गार्ड की मदद से परिजनों को सूचना दी। परिजनों की शिकायत पर प्रिंसिपल ने आरोपी टीचर को भगा दिया।
बर्रा थाना क्षेत्र के हेंमत बिहार निवासी प्राइवेट टीचर अनूप कुमार मिश्रा का 14 साल का बेटा अभिनव रतनलाल नगर स्थित स्टेपिंग स्टोन इंटरमीडिएट कॉलेज में आठवीं क्लास का छात्र है। छात्र अभिनव ने बताया कि स्कूल में सातवां पीरियड चल रहा था। तभी वो अपने क्लासमेट रिया जाययसवाल, कोमल, सुभांशु सक्सेना, विष्णुकांत के साथ बात करने लगा। यह देख क्लास मॉनिटर श्रेयांश श्रीवास्तव ने उन सभी लोगों का नाम नोट कर लिया। इसके बाद श्रेयांश ने जब क्लास में मॉरल साइंस की टीचर निधि आईं तो नोट किए हुए बच्चों के नाम उन्हें दे दिए।
यह भी पढ़ें .... दो टीचर महीनों करते रहे दुष्कर्म, जब वो गर्भवती हुई तो छोड़ दिया मरने के लिए
इसके बाद टीचर ने एक-एक करके सभी बच्चों को बुला कर पीटना चालू कर दिया। तीसरे नंबर में जब अभिवनव आया तो लकड़ी के डेस्टर से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। छात्र टीचर से बोल रहा था कि मैडम मेरा हाथ कमजोर है बावजूद इसके टीचर उसे पिटती जा रही थी। जिससे उसका दायां हाथ कलाई के पास से टूट गया। छूट्टी होने के बाद अभिनव ने स्कूल के गार्ड थापा से फोन लेकर पिता को सूचना दी। पिता अनूप बेटा के हाथ को टूटा देख प्रिसिपल कृष्णा वाधवा के पास शिकायत करने पहुंचे तो प्रिंसिपल ने टीचर निधी को बुलाया। वहां टीचर निधी ने बच्चे को पीटने की बात से इंकार कर दिया।
लेकिन जब क्लास में लगे सीसीटीवी फुटेज निकाली गई तो उसमें साफ दिख रहा था कि टीचर कितनी बेरहमी से बच्चे की पिटाई कर रही है। मामला बढ़ता देख प्रिंसिपल ने आरोपी टीचर को स्कूल से भगा दिया। इसके बाद अनूप अपने बेटे को लेकर डॉक्टर के पास गए। जहां उसके हाथ में प्लास्टर चढ़ाया गया। पिता ने इस घटना की जानकारी गोविंदनगर थाने में लिखित तौर पर दी। इंस्पेक्टर आरबी सिंह ने बताया कि बच्चे का हाथ नहीं टूटा है। मामले की जांच रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज को दी है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें .... टीचर्स का टाॅर्चर ! स्टूडेंट ने पी लिया फिनायल, देखें सुसाइड नोट में क्या लिखा