TRENDING TAGS :
#UP BOARDS: परीक्षा में स्कूल की लापरवाही, कही पेपर बांटने में देर, तो कहीं इलाज नहीं
जनपद शामली के कस्बा थानाभवन स्थित लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 12 व कक्षा 10 की छात्राओं ने सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर सवाल खड़ा किया और कॉलेज के बाहर हंगामा करते हुए कॉलेज मैनेजमेंट पर आरोप लगाया कि उनका सीटिंग प्लान
शामली:- प्रदेश सरकार जहां बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है वहीं शामली और अमेठी में बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।
जनपद शामली के कस्बा थानाभवन स्थित लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 12 व कक्षा 10 की छात्राओं ने सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर सवाल खड़ा किया और कॉलेज के बाहर हंगामा करते हुए कॉलेज मैनेजमेंट पर आरोप लगाया कि उनका सीटिंग प्लान अचानक से बदलकर उनको पेपर लगभग एक घंटा देरी से दिया गया। इसके चलते उनका पेपर अधूरा रह गया। वहीँ अमेठी में पेपर दे रही छात्रा की हालत बिगड़ने के बाद भी स्कूल प्रशासन ने कोई मदद नहीं की और वो दर्द से तड़पती रही।
शामली का पूरा मामला:
- जनपद शामली के कस्बा थानाभवन स्थित लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज में बच्चों के सीटिंग अरेंजमेंट्स अंत के पलों में बदले गए जिससे उनको लगभग एक घंटे बाद पेपर मिला।
- लगभग 40 छात्राओं ने कॉलेज के बाहर हंगामा करते हुए कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा कर कहा कि स्कूल प्रशासन ने बोर्ड परीक्षा में लगाए गए हमारे सीटिंग प्लान को अचानक से बदल दिया जिससे हमें अपनी सीट खोजने में परेशानी हुई और पेपर एक घंटा देरी से मिला लेकिन पेपर में अतिरिक्त समय हमें नहीं दिया गया।
- इससे हमारा पेपर अधूरा छूट गया। हमारा भविष्य खराब हो रहा है।
छात्राओं ने मांग करते हुए कहा कि या तो हमारा पेपर दोबारा कराया जाए या हमें वक्त मिलता जब कॉलेज प्रशासन की तरफ से लापरवाही हुई है। कॉलेज प्रशासन ही इसका पूरी तरह से जिम्मेदार है।
इस पूरे मामले पर लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नीता रानी ने कहा कि कॉलेज में पेपर सुचारू समय से बांट दिया गया था वह परीक्षा भी तय समय के अनुसार ही हुई है। अगर ऐसा कोई मामला है तो उसको दिखा कर व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। बच्चों की परीक्षा को लेकर हम पूरी तरह से बच्चों के प्रति गंभीर है।
अमेठी का पूरा मामला:
- बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन स्कूल प्रशासन द्वारा बरती गई लापरवाही का बड़ा मामला प्रकाश में आया है।
- यहां अमेठी के जीआईसी बालिका इंटर कालेज में पेपर देने पहुंचीं एक छात्रा की अचानक तबियत बिगड़ गई, वो घंटों दर्द से तड़पती रही। लेकिन स्कूल प्रशासन ने सुध नहीं लिया।
- दो घंटे बाद औचक निरीक्षण पर पहुंचे एएसपी ने छात्रा को तड़पता देखा तो स्कूल प्रशासन को फटकार लगाते हुए एसएचओ की जीप से उसे हास्पिटल पहुंचवाया।