×

यूपी: LeT आतंकी सलीम खान के गांव में सनसनी, परिजनों के उड़े होश

मुंबई में पकड़े गए आतंकी सलीम खान की खबर लगते ही यूपी के फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव के लोगों में सनसनी फ़ैल गई।

tiwarishalini
Published on: 18 July 2017 1:46 AM IST
यूपी: LeT आतंकी सलीम खान के गांव में सनसनी, परिजनों के उड़े होश
X
यूपी: LeT आतंकी सलीम खान के गांव में सनसनी, परिजनों के उड़े होश

फतेहपुर: मुंबई में आतंकी संगठन (लश्कर-ए-तैयबा) को आर्थिक सहयोग करने के मामले में पकड़े गए यूपी के फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव के सलीम खान की बात समूचे जिले में आग की तरह फैली तो लोगों में सनसनी फैल गई।

गांव में अचानक पुलिस बल की मौजूदगी को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। बीते कई सालों से गांव से नाता तोड़ कर मुंबई में आशियाना बनाने वाले के घर पुलिस बल के पहुंचने से परिजन भी सकते में आ गए।

यह भी पढ़ें ... UP ATS ने मुंबई एअरपोर्ट से लश्कर के आतंकी सलीम को दबोचा, फतेहपुर का है रहने वाला

हथगाम थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव के रहने वाले मुकीमुद्दीन का सबसे बड़ा बेटा सलीम खान (42) पिछले कई सालों से मुंबई में रहता है। सलीम पांच भाईयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा है।

इसके चार छोटे भाई मुस्तकीम, हलीम, कलीम, आशिफ और तीन बहने शाहीन, आशिया और राबिया हैं। शाहीन और आशिया की शादी हो चुकी है। राबिया दिमागी रूप से अर्द्ध विक्षिप्त बताई जाती है।

यह भी पढ़ें ... यूपी ATS की पूछताछ में आतंकी संदीप उर्फ आदिल ने किये कई सनसनीखेज खुलासे

सलीम के छोटे उक्त चारों भाई छोटे-छोटे धंधे कर परिवार का भरणपोषण करते हैं। सलीम की पत्नी नाजरीन परिजनों से अलग इलाहाबाद में रह कर अपने दो बच्चों के साथ रहती है।

सलीम खान का एक भाई हलीम विकलांग है। गांव में सलीम के घर अचानक पुलिस की मौजूदगी लोगों के कौतूहल का विषय बनते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।

जैसे ही लोगों को सलीम के विषय में आतंकवादियों का आर्थिक सहयोग करने के मामले में यूपी एसटीएफ और मुंबई पुलिस के सहयोग से पकड़े जाने की जानकारी मिली तो लोग आश्चर्य में पड़ गए।

यह भी पढ़ें ... फैजाबाद से संदिग्ध ISI एजेंट गिरफ्तार, पाक में ले चुका है ट्रेनिंग, कई अन्य भी निशाने पर

लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि बीते करीब 9 सालों से सलीम का गांव आना-जाना नहीं था। लोगों को यह पता था कि सलीम मुंबई में रह कर बिजनेस करता है, लेकिन उसके इस कार्य में होने की जानकारी ने ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी।

यह भी पढ़ें ... यूपी में जारी हुआ अलर्ट, साधू-संतों के वेश में आतंकी कर सकते हैं बड़ा हमला

फिलहाल जिला पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। उनकी माने तो पुलिस के पास उसके खिलाफ ऐसी कोई भी शिकायत तक संज्ञान में नहीं आई।

ग्रामीणों की माने तो पत्नी नाजरीन सलीम की मर्जी से ही इलाहाबाद में रह कर बच्चों को पढ़ाती है। उनका कहना है कि वह पत्नी के पास तो आता-जाता रहा होगा। क्योंकि पत्नी ने आज तक पति से संबंधित कोई भी जानकारी किसी को नहीं दी। अगर पति से संबंध खराब होते तो अब तक सभी को इसका पता चल गया होता।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story