×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

देखें वीडियो : यहां शिक्षा देने के बजाय चोरी और मजदूरी सिखा रहे हैं टीचर

Rishi
Published on: 12 Sept 2018 8:24 PM IST
देखें वीडियो : यहां शिक्षा देने के बजाय चोरी और मजदूरी सिखा रहे हैं टीचर
X

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बच्चों का भविष्य संवारने वाले टीचर ही बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने में जुटे हुए हैं। यहां टीचर बच्चों को ज्ञान का पाठ पढ़ाने के बजाए मजदूरी और चोरी का पाठ पढ़ा रहे हैं। जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे सरकार सर्व शिक्षा अभियान को लेकर किए जा रहे दावे की हकीकत सामने नजर आ रही है।

ये भी देखें : 25 सालों से तैयार किया भगवान गणेश की प्रतिमाओं का अनूठा संगठन

[playlist type="video" ids="271109"]

इस वीडियो में दिख रहा है कि दो बच्चियां प्राथमिक स्कूल का ड्रेस पहने हाथ में राशन की बोरी लिए एक दुकानदार से कह रही हैं कि इसे बेचकर सर्फ दे दीजिए। लेकिन दुकानदार नहीं सुनता है। वह कहता है कि तुम्हें किसने भेजा है। बच्चियां जवाब देती हैं कि हमारी मैम ने, दुकानदार कहता है कि यह तुम्हारी मैडम ने अगर बेचने के लिए भेजा है तो उन्हीं को इसे बेचने के लिए भेजो और वह चावल अपने पास रख लेता है।

ये भी देखें : पुलिस भर्ती की तैयारी के साथ दिया फर्जीवाड़े को अंजाम, गिरफ्तार

दूसरे वीडियो में जोकि प्राथमिक स्कूल सतनापुर, शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज का ही है। इस वीडियो में विद्यालय की प्रधानाध्यापक मंजुला गुप्ता आराम से कुर्सी पर बैठकर नौनिहालों से ईट बिछवा रही है। इस वीडियो में स्कूल और बच्चों का काम करना साफ दिख रहा है।

ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि जिन बच्चों के हाथों में किताबें होनी चाहिए। उनके हाथों में प्रधानाध्यापक जब ईट पकड़ा देंगी और उनसे मजदूरों की तरह काम कराएंगी तो शिक्षा का स्तर कैसे सुधरेगा। बच्चों का कम उम्र में ही स्कूल का छोड़ना कैसे कम होगा।

जब हमने इस बाबत बीएसए हरिहर प्रसाद से शिक्षा महकमें का पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और 2 दिनों कार्य की व्यस्तता बता कर ऑफिस पर मिले ही नहीं।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story