TRENDING TAGS :
देखें वीडियो : यहां शिक्षा देने के बजाय चोरी और मजदूरी सिखा रहे हैं टीचर
बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बच्चों का भविष्य संवारने वाले टीचर ही बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने में जुटे हुए हैं। यहां टीचर बच्चों को ज्ञान का पाठ पढ़ाने के बजाए मजदूरी और चोरी का पाठ पढ़ा रहे हैं। जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे सरकार सर्व शिक्षा अभियान को लेकर किए जा रहे दावे की हकीकत सामने नजर आ रही है।
ये भी देखें : 25 सालों से तैयार किया भगवान गणेश की प्रतिमाओं का अनूठा संगठन
[playlist type="video" ids="271109"]
इस वीडियो में दिख रहा है कि दो बच्चियां प्राथमिक स्कूल का ड्रेस पहने हाथ में राशन की बोरी लिए एक दुकानदार से कह रही हैं कि इसे बेचकर सर्फ दे दीजिए। लेकिन दुकानदार नहीं सुनता है। वह कहता है कि तुम्हें किसने भेजा है। बच्चियां जवाब देती हैं कि हमारी मैम ने, दुकानदार कहता है कि यह तुम्हारी मैडम ने अगर बेचने के लिए भेजा है तो उन्हीं को इसे बेचने के लिए भेजो और वह चावल अपने पास रख लेता है।
ये भी देखें : पुलिस भर्ती की तैयारी के साथ दिया फर्जीवाड़े को अंजाम, गिरफ्तार
दूसरे वीडियो में जोकि प्राथमिक स्कूल सतनापुर, शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज का ही है। इस वीडियो में विद्यालय की प्रधानाध्यापक मंजुला गुप्ता आराम से कुर्सी पर बैठकर नौनिहालों से ईट बिछवा रही है। इस वीडियो में स्कूल और बच्चों का काम करना साफ दिख रहा है।
ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि जिन बच्चों के हाथों में किताबें होनी चाहिए। उनके हाथों में प्रधानाध्यापक जब ईट पकड़ा देंगी और उनसे मजदूरों की तरह काम कराएंगी तो शिक्षा का स्तर कैसे सुधरेगा। बच्चों का कम उम्र में ही स्कूल का छोड़ना कैसे कम होगा।
जब हमने इस बाबत बीएसए हरिहर प्रसाद से शिक्षा महकमें का पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और 2 दिनों कार्य की व्यस्तता बता कर ऑफिस पर मिले ही नहीं।