×

सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव परिणाम में दिखी गहमा गहमी

चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को साथी अधिवक्ताओं ने फूल-मालाओं से लाद कर ढोल-नगाड़ों की थाप पर हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए एक दूसरे को लड्डू खिला और गले मिलकर बधाई।

Newstrack
Published on: 25 March 2021 10:35 PM IST
सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव परिणाम में दिखी गहमा गहमी
X
सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव परिणाम में दिखी गहमा गहमी photos (social media)

लखनऊ। सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव परिणाम गहमा गहमी के बीच गुरूवार देर शाम घोषित किए गए। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन गोपाल नरायन मिश्रा व मुख्य चुनाव अधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार सुनील कुमार द्विवेदी अध्यक्ष, राजीव मिश्रा मन्टू वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बृजेश कुमार यादव महामंत्री और विवेक कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को साथी अधिवक्ताओं ने फूल-माला पहनाई

चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को साथी अधिवक्ताओं ने फूल-मालाओं से लाद कर ढोल-नगाड़ों की थाप पर हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए एक दूसरे को लड्डू खिला और गले मिलकर बधाई। इस बार अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार द्विवेदी अधिवक्ताओं का भरोसा जीतने में कामयाब रहे।

ये लोग जीते इतने वोटों से

उन्होंने 1729 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविंद कुमार कुशवाहा को 593 वोटों से हरा दिया। अरविन्द कुशवाहा को 1136 मत मिले। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर राजीव मिश्रा मन्टू ने 1051 मत पाकर धमाकेदार जीत हासिल की। मन्टू ने अपने प्रतिद्वंदी अक्षय कटियार को 192 वोटों से पराजित किया। वहीं महामंत्री पद पर बृजेश यादव ने 1722 वोट पाकर धमाकेदार जीत हासिल की उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी संकल्प मिश्रा को 600 वोटों से हराया। संकल्प को 1122 मत मिले। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर विवेक मिश्रा ने 710 वोट हासिल कर बाजी मारी है।

121 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे

विवेक मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंदी मंदीप कुमार मिश्रा को कड़े मुकाबले में 41 मतों से हराया, मंदीप को 669 मत मिले। मुख्य चुनाव अधिकारी के मुताबिक बुधवार को सम्पन्न हुए चुनाव में कुल 9 पदों के लिए 121 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। कुल 4746 वैध मतों में से 4021अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शेष पदों पर अभी मतगणना जारी है।

ये भी पढ़े..

कचहरी परिसर का चुनावी माहौल सामान्य हो गया

इसी के साथ पखवारे भर से चल रही चुनावी गहमा गहमी के बाद कचहरी परिसर का चुनावी माहौल सामान्य हो गया। सेंट्रल बार के वार्षिक चुनाव की मतगणना के कारण गुरूवार को भी दीवानी कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की भारी भीड़ रही। बार चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मुस्तैदी के साथ परिसर के अंदर बाहर मौजूद रहे। इस मौके पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता परेश मिश्रा, बृजेश कुमार मिश्रा, सरोज तिवारी, मनोज तिवारी, सचिन द्विवेदी, शिवनारायण यादव, आनन्द पाण्डेय, सुरेन्द्र शुक्ला, अशोक तिवारी, संजय मिश्रा, देवर्षि मिश्रा ,आशीष मिश्रा समेत काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने गले लगाकर फूल माला पहनाकर बधाई दी।

ये भी पढ़े...महाराष्ट्र में सियासी बवाल: देवेंद्र फडणवीस का उद्धव सरकार पर निशाना, इसलिए हैं मौन

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story