×

Lucknow News: AKTU ने मनाया 25वां आविर्भाव दिवस: विश्वविद्यालय के 25 सालों की यात्रा, कुलपति ने साझा की संघर्षों और उपलब्धियों की कहानी

कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने विश्वविद्यालय की 25 वर्षों की यात्रा को याद करते हुए कहा कि यह सफर मेहनत, समर्पण और निरंतर प्रयासों का परिणाम है।

Virat Sharma
Published on: 8 May 2025 7:57 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow Today News: एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को अपने 25वें स्थापना दिवस (आविर्भाव दिवस) पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने विश्वविद्यालय की 25 वर्षों की यात्रा को याद करते हुए कहा कि यह सफर मेहनत, समर्पण और निरंतर प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में एक छोटे से हॉल से शुरू हुआ यह विश्वविद्यालय आज तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश का नेतृत्व कर रहा है। पहले जहां सभी कार्य मैनुअल तरीके से होते थे, वहीं अब डिजिटल तकनीक से लैस यह संस्थान प्रदेश के तकनीकी विकास की धुरी बन चुका है।

कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय की इस यात्रा में सबसे अहम योगदान इसके अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों का है, जिन्होंने पूरी निष्ठा और मेहनत से इसे ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि शुरुआत में विश्वविद्यालय का काम केवल तकनीकी संस्थानों को सम्बद्धता देने और परीक्षा कराने तक सीमित था, लेकिन आज यह तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता और नवाचार के नए मानदंड स्थापित कर रहा है। विश्वविद्यालय डिजिटाइजेशन, छात्र हित और गुणवत्ता मानकों को प्राथमिकता देता आया है। प्रो. पाण्डेय ने छात्रों को विश्वविद्यालय की आत्मा बताते हुए उनके हित में हर संभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

डॉ. कलाम के नाम से प्रेरित, डिजिलॉकर पर डिग्री देने वाला पहला विश्वविद्यालय

समारोह में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. राजीव कुमार ने कहा कि इस विश्वविद्यालय का नाम भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर होने से संस्थान को नई बुलंदियों को छूने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि यह नाम केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे हमें पूरी निष्ठा के साथ निभाना है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने तकनीकी शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए डिजिलॉकर पर छात्रों की डिग्रियां देने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बनने का गौरव प्राप्त किया है।

700 से अधिक संस्थानों को देता है मार्गदर्शन: वित्त अधिकारी

वित्त अधिकारी केशव सिंह ने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी का स्वरूप अन्य विश्वविद्यालयों से अलग है। यह पूरे प्रदेश के सात सौ से ज्यादा तकनीकी संस्थानों को मार्गदर्शन और नेतृत्व प्रदान करता है। साथ ही, यह संस्थान केवल तकनीकी शिक्षा ही नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभा रहा है। तो वहीं इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. दीपक नगरिया और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी सिंह ने भी अपने विचार रखे और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया।

रंगोली और निबंध प्रतियोगिता, छात्रों को मिली प्रेरणादायक पुस्तक

समारोह के दौरान रंगोली और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। रंगबिरंगी रचनाओं और विचारों से छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की जीवनी पर आधारित पुस्तक भेंट की गई। यह वही पुस्तक है जिसका हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विमोचन किया था। उद्देश्य यह था कि छात्र इस प्रेरणादायक व्यक्तित्व से सीख लेकर अपने जीवन को नई दिशा दे सकें।

प्रथम, द्वितीय और तृतीय लोगो का हुआ लोकार्पण

इस मौके पर कुलपति प्रो. पाण्डेय ने विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए प्रथम, द्वितीय और तृतीय लोगो का लोकार्पण किया। इसके अलावा पिछले वर्ष के खेल और अन्य आयोजनों का संकलन करती पत्रिका का भी विमोचन किया गया। समारोह के अंत में परिसर में आम, आंवला, जामुन सहित विभिन्न फलदार पौधों का रोपण किया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने किया और विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी व छात्र इस समारोह में उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story