×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

देश के युवाओं का इस जीत में अहम योगदान है- पूर्णिमा त्रिवेदी

भाजपा की जीत के बाद मोदी सरकार बनने की ख़ुशी में देशभर में जगह-जगह जश्न का माहौल है। भाजपा के हर नेता अपनी जीत को अलग-अलग तरह से मना रहे हैं।

Aditya Mishra
Published on: 27 May 2019 4:10 PM IST
देश के युवाओं का इस जीत में अहम योगदान है- पूर्णिमा त्रिवेदी
X

लखनऊ: भाजपा की जीत के बाद मोदी सरकार बनने की ख़ुशी में देशभर में जगह-जगह जश्न का माहौल है। भाजपा के हर नेता अपनी जीत को अलग-अलग तरह से मना रहे हैं। इसी को मद्देनज़र शहर के हज़रतगंज इलाके में भी जीत की लहर दिख रही थी। लेकिन इस जीत को मनाने का तरीका ख़ास था क्योंकि इसमें युवाओं का योगदान अहम रहा।

यह भी पढ़ें... कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को जारी किया नोटिस, पूछा- क्यों नहीं रद्द की जाए जमानत

इस जश्न का इंतजाम भाजपा (उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी) ‘मिशन मोदी’ की महिला प्रवक्ता पूर्णिमा त्रिवेदी के विधानसभा स्थित घर पर किया गया था। जिसमें युवा लोगों की मौजूदगी ने कार्यक्रम में जान फूंकने का काम किया।

यह भी पढ़ें... पीएमओ के पास पूर्व प्रधानमंत्रियों के आयकर रिफंड का कोई रिकॉर्ड नहीं: आरटीआई

इस मौके पर पूर्णिमा त्रिवेदी ने सबसे पहले अमेठी में हुई घटना पर दुःख प्रकट किया और कहा कि यह जीत देश के करोड़ों लोगों को समर्पित है। जिन्होंने हमें दोबारा उनके लिए काम करने का मौका दिया आज देश मोदीजी के न्रेतत्व में एक नए पथ पर अग्रसर है और मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मैं उनके इस मिशन में सहभागी हूँ।

इन्होंने आगे बात करते हुए बताया कि देश की 65% जनता युवा है और मोदीजी को जिताने में युवाओं का योगदान काफी हद तक रहा इसलिए मैंने इस जीत को युवाओं के साथ मनाने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें... ये हैं वो दो सांसद जिनकी खूबसूरती करोड़ों लोग हैं दीवाने! देखें तस्वीरें

इस मौके पर प्रवीण त्रिवेदी, प्रणव त्रिवेदी, स्वाति प्रकाश, फ़राज़ शेख, प्रियंका आर्या, चितरंजन सोनी और सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story