×

ये है पुलिस की ड्यूटी! घर पहुंचा शव तो मचा कोहराम, ऐसे हुई SI की मौत

बीती 19 अकटूबर को चेहल्लुम की ड्यूटी करने वे चौक के रसूली वाली मस्जिद के पीछे गए हुए थे। ड्यूटी के दौरान शाम लगभग 6 बजे अचानक तबियत बिगडऩे से वो बेहोश हो गए। साथ में ड्यूटी कर रहे सिपाही हिमांशु साहू ने साथियो की मदद से आनन फानन उनको ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

SK Gautam
Published on: 26 Oct 2019 4:04 PM GMT
ये है पुलिस की ड्यूटी! घर पहुंचा शव तो मचा कोहराम, ऐसे हुई SI की मौत
X

लखनऊ: डीहा प्रतापगढ़ के रहने वाले एसआई रतन लाल की ब्रेन हेमरेज से शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। वह मलिहाबाद कोतवाली में तैनात थे। शनिवार की शाम उनका पार्थिव शरीर आवास पहुंचा। उनके शव को देख कर परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के ग्रामीण उनके पार्थिव शरीर के पहुंचने की खबर पाते ही सात्वना देने घर पहुंचने लगे। जानकारी के मुताबिक डीहा थाना हथगवां प्रतापगढ़ के रहने वाले रतन लाल जाटव कोतवाली मलिहाबाद में एसआई के पद पर तैनात थे।

ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगडऩे से वो बेहोश हो गए

ये भी देखें : अयोध्या में सरयू घाट पर दीपोत्सव का अद्भुत नजारा-बना बना विश्व रिकार्ड, देखें तस्वीरें

बीती 19 अकटूबर को चेहल्लुम की ड्यूटी करने वे चौक के रसूली वाली मस्जिद के पीछे गए हुए थे। ड्यूटी के दौरान शाम लगभग 6 बजे अचानक तबियत बिगडऩे से वो बेहोश हो गए। साथ में ड्यूटी कर रहे सिपाही हिमांशु साहू ने साथियो की मदद से आनन फानन उनको ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए शताब्दी क्रिटिकल केयर यूनिट के एनआईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया। ड्यूटी के दौरान रतन लाल की तबियत खराब होने की खबर मिलते ही कोतवाली मलिहाबाद में हड़कप मच गया।

आनन फानन मलिहाबाद क्षेत्राधिकारी एस एम कासिम आबिदी, कोतवाल सियाराम वर्मा, एस आई तेज सिंह, हेड कांस्टेबल तेजभान सिंह, कांस्टेबल मोहित सिंह, कांस्टेबल अनुज कुमार यादव समेत कई पुलिस कर्मी मेडिकल कॉलेज के शताब्दी पहुंचे। क्षेत्राधिकारी एस एम कासिम आबिदी को डॉक्टरों ने हाई ब्लड प्रेशर हो जाने की वजह से रतन लाल को ब्रैन हेमरेज हो जाने की बात बतायी।

सीधे और सच्चे एस आई रतन लाल के लिए कोतवाली में तैनात सभी पुलिस कर्मियों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना ईश्वर से की लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। 25 अकटूबर की शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

ये भी देखें :बुरी खबर! इस दिन से सेविंग अकाउंट से होगी ये बड़ी कटौती, यहां जानें पूरी डिटेल

नम आंखों से पार्थिव शरीर को पैतृक निवास के लिए विदा किया

मौत की खबर मिलते ही कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मी पार्थिव शरीर के दर्शन करने मोर्चरी पहुंचने लगे।मोर्चरी पहुँचे क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद एस एम कासिम आबिदी, क्षेत्राधिकारी चौक श्यामकांत त्रिपाठी, हजऱतगंज कोतवाल राधा रमन सिंह, गुड बा कोतवाल रितेंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल तेजभान सिंह समेत वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने स मान के साथ उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्जित कर नम आंखों से पार्थिव शरीर को पैतृक निवास के लिए विदा किया। पार्थिव शरीर के पैतृक निवास पहुंचते ही कोहराम मच गया।

वर्ष 2017 में परीक्षा पास कर वे दरोगा के पद पर नियुक्त हुए थे

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। आसपास के ग्रामीणों को जब पता चला कि उनका पार्थिव शरीर घर पहुँच गया है तो वे लोग सात्वना देने घर पहुंचने लगे। क्षेत्राधिकारी एस एम कासिम आबिदी ने बताया कि मृतक एस आई वर्ष 1991 में पीएसी में हेड कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुए थे।

ये भी देखें : है बड़ा मामला! पाकिस्तान ने कबूली एक और गलती, अमेरिका ने लगाई फटकार

वर्ष 2000 में कोतवाली मलिहाबाद में वे बतौर माल खाना इंचार्ज के रूप में तैनात हुए थे। उन्होंने बताया कि कोतवाली में माल खाना इंचार्ज रहते हुए वर्ष 2017 में परीक्षा पास कर वे दरोगा के पद पर नियुक्त हुए थे। 25 दिस बर 2017 को लखनऊ पुलिस लाइन से मलिहाबाद कोतवाली में एस आई के पद पर ड्यूटी जॉइन की थी तब से अब तक वे मलिहाबाद में ही तैनात थे।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story