×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जिंदगी को शर्तों पर चलाते ये नाबालिग, खेल रहे मौत का झकझोर देने वाला खेल

ऐसा ही कुछ नजारा बीते सोमवार को देखने को मिला । नाबालिग टावर पर चढ़ तो गए जब नीचे देखा तो उनके होश उड़ गए । टावर से नीचे उतरने में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ।

Vidushi Mishra
Published on: 11 Jun 2019 1:54 PM IST
जिंदगी को शर्तों पर चलाते ये नाबालिग, खेल रहे मौत का झकझोर देने वाला खेल
X

कानपुर : चंद पैसो के लिए नाबालिग बच्चे मौत के खेल से दांव पर नन्ही जिन्दगी लगा रहे है । नाबालिग बच्चे आपस में शर्त लगाते है कि मेगा बिजली के टावर में कौन कितनी उचाई तक चढ़ पाएगा । जान हथेली पर रख नाबालिग टावर पर चढ़ते है । यदि इस दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना घटती है तो जान बचाना भी मुस्किल है ।

ऐसा ही कुछ नजारा बीते सोमवार को देखने को मिला । नाबालिग टावर पर चढ़ तो गए जब नीचे देखा तो उनके होश उड़ गए । टावर से नीचे उतरने में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । एक नाबालिग का पसीने की वजह से हाथ भी फिसल गया लेकिन किसी तरह से उसने खुद को संभाल लिया और नीचे उतार आए ।

यह भी देखें... अमेरिका ने चीन में प्रत्यर्पण के लिए हांगकांग कानूनों में संशोधनों को लेकर जताई चिंता

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बेहटा गंभीरपुर गांव से मेगा एचटी लाइन निकली है । खेतों के बीच खड़े बिजली के टावर नाबालिगों के लिए किसी मनोरंजन से कम नही है । भीषण गर्दोमी में दोपहर का तापमान 45 डिग्री को भी पार कर रहा है । वहीं इस गांव के नाबालिग बच्चे भरी दोपहर में खेतों के बीच लगे बिजली के टावरों में खेल रहे है ।

दरअसल बीते सोमवार की दोपहर गांव के नाबालिग बच्चे खेतों पर खेलते नजर आए । इसके बाद दो नाबालिगों में इस बात की शर्त लगी कि कौन बिजली के टावर में कितनी उचाई तक चढ़ सकता है ।

इस शर्त पर दोनों नाबालिगो ने बिजली के टावर पर चढ़ना शुरू किया । उनकी ये करामत देख कर नीचे खड़े बच्चे तालियां बजाकर मनोरंजन कर रहे थे । दोनों नाबालिग जब टावर में लगभग 90 से 80 फिट की उचाई पर पहुंच गए और जब बच्चों ने नीचे देखा तो उनके हाथ पैर कांपने लगे । डर की वजह से नाबालिग टावर के ऊपर से ही चिल्लाने लगे ।

ये नजर देख कर कुछ ग्रामीण वहां पर इकठ्ठा हो गए । ग्रामीणों ने नाबालिगों का साहस बढ़ाते हुए धीमे-धीमे नीचे उतरने को कहा । बड़ी मुस्किल से नाबालिग बिजली के टावर से नीचे उतरने में कामयाब हो पाए ।

यह भी देखें... लखनऊ: कैबिनेट मीटिंग में जाते मुख्यमंत्री और अन्य कैबिनेट मंत्री, देंखे तस्वीरों में

ग्रामीणों के मुताबिक खेतों के बीच से एचटी मेगा बिजली के टावर निकले है । बिजली के टावरों में इलेक्ट्रिक सप्लाई नहीं हो रही है ,इस पर काम चल रहा है । लेकिन नाबालिग बच्चे इस तरह का काम कर रहे है ये बहुत ही गलत है । पूरे गांव में इस बात पर चर्चा कर उनके परिजनों को जानकारी दी जाएगी । यदि ऐसे में यदि कोई घटना घटती है तो जान भी जा सकती है ।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story